कच्चे तेल के कारोबार से शुरू कर टेलीकॉम तक पर अपना कब्जा जमाने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मुनाफा चौथी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 108 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को मार्च तिमाही में 13,227 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की मार्च तिमाबी में RIL को 6,348 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी को डिजिटल और रिटेल कारोबार से मदद मिली है. वहीं कंपनी की आय चौथी तिमाही में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 11 फीसदी की बढ़त के साथ 1,54,896 करोड़ रुपये रही है.
शेयर बाजार के कारोबारी समय के बाद कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए. कारोबार के दौरान RIL का शेयर 1.42 फीसदी की कमजोरी लेकर 1994.45 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि आज सेंसेक्स में भी गिरावट का ही कारोबार था. इंडेक्स 1.98 फीसदी टूटकर 48,782 पर टिका.
कंपनी (Reliance Industries) के नतीजों पर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है, “हमनें O2C कारोबार और रिटेल बिजनेस में तेज रिकवरी हासिल की है और डिजिटल सर्विस बिजनेस में ग्रोथ अच्छी रही है. हमारे कंज्यूमर बिजनेस ने देश को इस चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल और फिजिकल लाइफलाइन जैसा काम किया है.”
जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platform) का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 47.5 फीसदी बढ़कर 3508 करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में ये 2379 करोड़ रुपये था. ऑपरेशंस से आय 18.90 फीसदी बढ़कर 18,278 करोड़ रुपये रही है.
रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के EBITDA में 41.45 फीसदी का उछाल आया है और ये मार्च तिमाही में 3,617 करोड़ रुपये रहा है. वहीं EBITDA मार्जिन में 140 बेसिस पॉइंट की बढ़त रही और ये 8.8 फीसदी पर आई है. कंपनी ने कहा है, “इस चुनौतीपूर्ण समय में भी रिलायंस रिटेल ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.” रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ये भी कहा है कि रिलायंस रिटेल का ग्रॉसरी कारोबार का आय अब तक के उच्चतम स्तर पर है. तिमाही आधार पर इसमें डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है.
ऑयल टू केमिकल्स कारोबार में कंपनी की आय 4.49 फीसदी के उछाल के साथ 1,01,080 करोड़ रुपये ही है. वहीं दूसरी तरफ EBITDA हल्की गिरावट के साथ 11,407 करोड़ रुपये पर आई है. RIL (Reliance Industries) ने कहा, “साल की पहली छमाही में डिमांड में तेज गिरावट का असर देखने को मिला है.”
ऑयल एंड गैस कारोबार में कंपनी की आय में 36 फीसदी का उछाल आया है और ये इस दौरैन 848 करोड़ रुपये रही है. इस सेगमेंट पिछले साल के 46 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग मुनाफे के मुकाबले इस साल की चौथी तिमाही में 480 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया है.
कंपनी के मीडिया बिजनेस से भी आय 3.34 फीसदी बढ़कर 1,415 करोड़ रुपये पर आई है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2021 के लिए निवशकों को 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।