SBI Bank Sending Chocolates: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ईएमआई वसूली का अद्भुत तरीका अपनाया है. बैंक ने बताया है कि वह मासिक किस्त के भुगतान में चूक वाले संभावित कर्जदारों को चॉकलेट भेज रहा है. बैंक ने इसकी जानकारी दी है.
SBI ने दी जानकारी
बैंक ने अपने इस अनूठे पहल को लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि भुगतान में चूक की योजना बना रहे कर्जदार बैंक द्वारा याद दिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देते हैं. इसलिए उनके घर पर बिना उन्हें सूचित किए जाना एक अच्छा विकल्प है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच खुदरा ऋण वितरण में इजाफा हो रहा है, ऐसे में यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के लिए अच्छा तरीका है. स्टेट बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई का खुदरा ऋण आवंटन जून, 2023 तिमाही में 16.46 फीसद बढ़कर 12,04,279 करोड़ रुपए हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,34,111 करोड़ रुपए था. बैंक का कुल ऋण खाता 13.9 प्रतिशत के इजाफे के साथ 33,03,731 करोड़ रुपए हो गया.
EMI की याद दिलाने का एक नया तरीका
एसबीआई में जोखिम, अनुपालन और दबाव वाली परिसंपत्तियों के प्रभारी प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि हम अपने खुदरा कर्जदारों को उनके ऋण भुगतान दायित्वों की याद दिलाने का एक नया तरीका अपना रहे हैं. इस अभियान के तहत ऐसे कर्जदारों के घर चॉकलेट का एक पैकेट ले जाने और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का यह नया तरीका अपनाया गया है ताकि कर्ज चूक की योजना बना रहे उधारकर्ता बैंक से भुगतान करने की याद दिलाने वाले फोन कॉल का जवब न दें तो उनसे सामने मिला जा सके. यानी सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना बताए उनके ही घर पर मिल उन्हें चौंका दें. इस अभियान के तहत अब तक बैंक को अच्छी सफलता मिली है