देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल पेमेंट को देखते हुए अब जियो फाइनेंशियल ने भी पर्सनल लोन की सेवाएं देना शुरू कर दिया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) सबसे पहले 30000 रुपए से कम के अन्सिक्योर्ड लोन के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पर्सनल लोन के अलावा कंपनी ने ग्राहकों में गैजेट्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की सुविधा भी शुरू कर दी है.
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan) पर्सनल लोन का ही एक प्रकार है जिसका उपयोग आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और स्मार्टफोन, टीवी, प्लेस्टेशन, होम थिएटर, लैपटॉप, कैमरा, वाशिंग मशीन, मॉड्यूलर किचन जैसे घरेलू उपकरणों को खरीदने के लिए किया जाता है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में ग्राहकों में लोन पर गैजेट्स लेने का क्रेज भी बढ़ा है.
कैसे मिलेगा लोन?
अगर आप भी जियो फाइनेंशियल से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मामूली दस्तावेज होना जरुरी है. ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण आवेदन के लिए, आपको केवल अपना पैन नंबर, आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर देना होगा. इस लोन की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है. जेएफएस वेबसाइट के अनुसार, ग्राहक MyJio ऐप पर जाकर और लोन सेक्शन में जाकर वहां बताए गए नियम के अनुसार, इंस्टेंट लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आरबीआई ने की सख्ती
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस सुविधा की शुरुआत ऐसे समय में की है जब भारतीय रिजर्व बैंक ने अनसिक्योर्ड लोन के कुछ नियमों को सख्त कर दिया है. आरबीआई के अनुसार जिस रफ्तार में देश में अनसिक्योर्ड लोन लेने वालों की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार में इस लोन को चुकाने वालों की भी संख्या में कमी देखी गई है. दरअसल, कस्टमर आसानी से लिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड से लोन ले तो लेते हैं, लेकिन उसे समय पर चुका नहीं पा रहे हैं. कस्टमर के इस रवैये ने बैंक एक्सपोज़र पर जोखिम भार बढ़ा दिया है.
Published - November 29, 2023, 06:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।