ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR को बढ़ा दिया है. तीनों बैंकों की नई ब्याज दरें एक अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं. बता दें कि MCLR वह न्यूनतम उधार दर होती है जिससे कम पर बैंक ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकते हैं. एक साल वाली MCLR को ICICI बैंक ने बढ़ाकर 8.90 फीसद, PNB ने 8.60 फीसद और बैंक ऑफ इंडिया ने 8.70 फीसद कर दिया है.
आईसीआईसीआई बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया
आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ओवरनाइट, 1 महीने की एमसीएलआर दर 8.35 फीसद से बढ़कर 8.40 फीसद हो गई है. आईसीआईसीआई बैंक में 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर बढ़कर क्रमशः 8.45 फीसद और 8.80 फीसद हो गई है. एक साल की एमसीएलआर को 8.85 फीसद से बढ़ाकर 8.90 फीसद कर दिया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया ने भी एमसीएलआर में संशोधन किया है और चुनिंदा अवधि पर दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट की एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी, 1 महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है. इसके अलावा 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर दर क्रमशः 8.30 फीसद और 8.50 फीसद है. बैंक ऑफ इंडिया ने 1 साल के लिए एमसीएलआर अब 8.70 फीसद और तीन साल के लिए 8.90 फीसद कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने अगस्त महीने के लिए एमसीएलआर को दरों को अपरिवर्तित रखा है. पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी और 1 महीने की एमसीएलआर रेट 8.20 फीसद है. 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर क्रमशः 8.30 फीसद और 8.50 फीसद है. 1 साल के लिए एमसीएलआर अब 8.60 फीसद और 3 साल के लिए 8.90 फीसद है. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर की दरों में बढ़ोतरी की थी.