फेस्टिव सीजन में लोन लेकर बड़ी शॉपिंग करने वालों के लिए बुरी खबर है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. इन दोनों बैंकों ने विभिन्न अवधि वाली MCLR दरों में बढ़ोतरी की है. इससे इन बैंकों के लोन ग्राहकों को अब घर के लिए ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी. दोनों बैंकों ने अलग-अलग टेन्योर के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 सितंबर 2023 से लागू कर दी गई है. बता दें मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है, जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है.
अधिकांश उपभोक्ता कर्ज, जैसे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि की ब्याज दर एक साल वाली MCLR के आधार पर ही तय होती है. एक साल वाली MCLR में बदलाव से उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर में भी बदलाव होता है.
आईसीआईसीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के लोन के लिए MCLR में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एमसीएलआर दर ओवरनाइट और एक महीने की 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गई है. वहीं तीन महीने और छह महीने के लिए यह क्रमशः 8.50 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत हो गई है. जबकि एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है.
पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. लिहाजा ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी कर दी गई है. जबकि एक महीने के लिए यह दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. जबकि एक साल का एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गया है. अगर तीन साल के टेन्योर की बात करें तो इसमें 5 बीपीएस बढ़ोतरी के बाद यह 8.95 प्रतिशत हो गया है.
बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है. एक महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है. वहीं तीन महीने और छह महीने के लिए दर क्रमशः 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।