क्रेडिट स्कोर अच्छा होना राहत भरा होता है. हालांकि, अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल काम है. क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने का चांस बढ़ जाता है. लोन के लिए अप्लाई करने पर बैंक या वित्तीय संस्थान सबसे पहले क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं. आसानी से लोन लेने के लिए जरूरी है कि क्रेडिट स्कोर को अच्छा करें. ऐसे में हम आपको उन तीन तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है.
बकाए का भुगतान समय पर करें
अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने की सोच रहे हैं, तो जरूरी है अपने बकाये और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करें. लेट पेमेंट या रकम बकाया रहने का क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है, जिसे सुधारने में काफी समय लगता है. ऐसे में जरूरी है कि बकाया राशि को भरने की तैयारी करें. यह आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाने में मदद करेगा.
क्रेडिट रिपोर्ट का रिव्यू करें
क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए, यह जानना जरूरी है कि इस दिशा में क्या काम करेगा और क्या नहीं. क्रेडिट रिपोर्ट का रिव्यू करना इस दिशा में पहला कदम है. यह रिपोर्ट आपकी क्रेडिट हिस्ट्री दिखाती है. क्रेडिट हिस्ट्री में व्यक्ति की पेमेंट हिस्ट्री, उसके ओर से लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारियां होती हैं. यहां से आपको पता चलेगा कि किस चीज की वजह से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट खराब है. साथ ही, उसे सुधारने में भी मदद मिलेगी.
बार-बार लोन के लिए आवदेन न करें
जीवन में कई बार ऐसी आपात परिस्थितियां आती हैं, जब हमें तुरंत पैसों की जरूरत होती है. हम एक बैंक से दूसरे बैंक के चक्कर लगाते हैं. इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है. लोन के लिए कई आवेदन करने से क्रेडिट स्कोर खराब होगा. अगर आपके एक से ज्यादा लोन चल रहे हैं तो अच्छा होगा कि उन्हें एक ही जगह कर लें. इससे अलग-अलग बैंक को अलग-अलग पेमेंट करने का झंझट नहीं रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि बैंक आपको कम ब्याज दर ऑफर कर दे, जो लोन जल्द खत्म करने में आपकी मदद करेगा और क्रेडिट स्कोर भी सुधारेगा.
क्रेडिट स्कोर के बारे में ज्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें: IIFL Finance
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।