त्योहारी सीजन के शुरू होते ही बैंकों ने भी अपने स्कीम्स पेश करने शुरू कर दिए हैं. अगर आप भी होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जबरदस्त मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन में ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ नाम से नया ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत बैंक ग्राहकों को होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन पर अच्छे ब्याज दर के साथ कई और भी छूट दे रहा है.
बैंक दे रहा जबरदस्त ऑफर
बैंक ने इस ऑफर के साथ 4 नए सेविंग अकाउंट भी लॉन्च किए हैं. इस ऑफर में बैंक होम लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दे रहा है. इसके तहत होम लोन पर ब्याज दर 8.40 फीसदी से शुरू हो रही है, जबकि कार लोन 8.70 फीसदी,पर्सनल लोन 10.10 फीसदी और एजुकेशन लोन 8.55 फीसदी ब्याज दर से शुरू हो रहे हैं. इन सभी पर बैंक अपने ऑफर के तहत प्रोसेसिंग शुल्क में छूट दे रहा है. यानी ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर मिल रहा है. बैंक का यह शानदार ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके अलावा, बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी फेस्टिवल ऑफर पेश किए हैं. इतना ही नहीं, बैंक ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए आकर्षक त्योहारी ऑफर और छूट देने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल जैसे सेक्टरों के टॉप ब्रांड के साथ भी डील किया है.
बैंक ने पेश किए कई शानदार खाते
बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बचत योजनाएं भी शुरू की हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बीओबी लाइट सेविंग अकाउंट’ की शुरुआत की है. इस खाते की खासियत है कि यह लाइफटाइम ‘नो मिनिमम बैलेंस’ वाला अकाउंट होगा. यह खासकर स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया गया है. इसके अलावा ‘मेरा परिवार मेरा बैंक/बीओबी परिवार’नाम से खाते की शुरुआत की गई है, जिसे पूरे परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. यह एक पारिवारिक बचत खाता है. इसके साथ ही बैंक ने BOB SDP (सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान) भी लॉन्च किया है, जो एक आवर्ती जमा योजना है. कुल मिलकर इस त्योहारी सीजन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई शानदार ऑफर दे रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।