सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को नए होम लोन रेट्स को 8.45 फीसद से घटाकर 8.3 फीसद करने की घोषणा की है. बैंक ने साथ ही इस महीने के अंत तक सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया है. बैंक ने दावा किया कि 8.3 फीसद की सबसे सस्ती दर पर लोन मुहैया करा रहा है. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक 8.4 फीसद की शुरूआती दर पर होम लोन मुहैया कराते हैं. इसमें कहा गया है कि यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है.
नहीं है कोई प्रोसेसिंग शुल्क
बैंक ने यह भी कहा कि वह छत पर सौर पैनलों के लिए 7 फीसद की ब्याज दर पेश कर रहा है. वह इस पर प्रोसेसिंग शुल्क भी नहीं ले रहा है. 8.3 फीसद पर, 30 साल की अवधि के लिए एक लाख रुपए के होम लोन की शुरुआती ईएमआई 755 रुपये प्रति माह होगी.
ओवरड्राफ्ट सुविधा
इसमें कहा गया है कि घर खरीदारों के लिए लोन पैकेज को ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ और बढ़ाया गया है. घर के निर्माण, नवीकरण और फर्नीचर को कवर करने के अलावा, इसकी होम लोन पेशकश पारंपरिक फाइनेंसिंग से परे स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए अपने दायरे को व्यापक बनाती है, जो होम लोन के लिए लागू समान ब्याज दर पर छत पर सौर पैनलों की स्थापना के लिए 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
अधिकतम रिपेमेंट अवधि
रूफटॉप सोलर पैनल कर्ज की दर 7 फीसद है और इसमें कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है. इस योजना के तहत, सौर छत स्थापित करने का लक्ष्य रखने वाले व्यक्ति परियोजना लागत का 95 फीसद तक फाइनेंस प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी अधिकतम रिपेमेंट अवधि 120 महीने है. एक ग्राहक 78,000 रुपये तक की सरकारी सब्सिडी का भी लाभ उठा सकता है जिसका सीधे दावा किया जा सकता है.