रचना मानती हैं कि निवेश का पहला कदम रखने वाले बाजार के इंडेक्स में निवेश की से शुरुआत कर सकते हैं. छोटे से अमाउंट से निवेश की शुरुआत हो सकती है. आप महीने में केवल 100 रुपए के माइक्रो-SIP से भी इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं. कई म्यूचुअल फंड आपको 100 और 500 रुपए प्रति महीने की SIP शुरू करने का ऑप्शन देते हैं. अगर आपको लगता है कि बचत न होने की वजह से इन्वेस्ट करना मुश्किल है तो आप छोटी रकम से भी निवेश की पहली सीढ़ी चढ़ सकते हैं.
CA रचना रानाडे के यूट्यूब पर 2.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इनका बेसिक्स ऑफ स्टॉक मार्केट वीडियो 12 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है. रचना बेहद सरल अंदाज़ में फाइनेंस की मुश्किल टर्म्स को आसान बनाती हैं. रचना का फॉर्मूला (Investment formula) सिर्फ बचत तक सीमित नहीं है, बल्कि इनके मनी टिप को अपनाकर आप पैसा भी बना सकते हैं. ‘कॉस्ट पर यूज़’- रचना रानाडे का ये फॉर्मूला हमें बताता है कि कोई भी सामान को खरीदने के पहले एक कैलकुलेशन कीजिए कि आप इस सामान को कितनी बार इस्तेमाल करेंगे. अगर एक महंगा सामान है जो सिर्फ दो या तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा तो उस पर खर्च करने का कोई फायदा नहीं. उसे रेंट पर भी ले सकते हैं. ऐसे पैसे बनाने और बचाने के नुस्खे रचना के वीडियो को सुपरहिट बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: निवेश के 3 तरीके- तेजी से बढ़ेगा आपका पैसा, मिलेगा बढ़िया मुनाफा
चिट फंड या कमिटी जैसे पैसे जमा करने वाले माध्यमों से रचना दूर रहने की सलाह देती हैं. यहां एक रेगुलेटर का न होना आपके निवेश को डेंजर ज़ोन में डाल सकता है. इसलिए ऐसा निवेश करें जो आपको समझ में आए और कुछ गलत होने पर जिसकी शिकायत किसी ऑथोरिटी से की जा सके.
जब शेयर बाज़ार गिरते हैं तो आपको उकसाने वाले हज़ार मिल जाएंगे कि ये खरीद लो और आपका पैसा भागेगा, लेकिन रचना के मुताबिक इस गलती से बचना है सबसे जरूरी है. सुनी सुनाई बात या टिप पर रिस्क लेने के पहले अपने कैपेसिटी को न भूलें. बाज़ार की हवा कभी नरम तो कभी गरम हो सकती है और इसमें निवेश के लिए एक ही सलाह है कि सोच समझकर निवेश करें.