कई बार व्यक्ति ऐसी स्थिति में फंस जाता है, जहां उसकी बैंक सेविंग्स कम पड़ जाती है. यह स्थिति मेडिकल इमरजेंसी, बच्चे का कॉलेज में एडमिशन, शादी या कारोबार कुछ भी हो सकती है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लोन मौजूद हैं. हालांकि, फलेक्सिबिलिटी के मामले में गोल्ड लोन का कोई जोड़ नहीं है. हर घर में सोने यानी गोल्ड की मौजूदगी इसकी वजह है. इसे गिरवी रखकर आसानी से कर्ज मिल जाता है.
गोल्ड लोन के लिए लोन टू वैल्यू (LTV)अधिक है यानी आपको सोने की कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है. गोल्ड लोन का इस्तेमाल किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. इसमें कोई बाध्यता या शर्त नहीं है. हम ऐसे ही कुछ तरीकों का जिक्र कर रहे हैं,जिनमें गोल्ड लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बिजनेस या स्टार्टअप लोन के रूप में
गोल्ड लोन नया कारोबार शुरू करने या कारोबार से जुड़े दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए पूंजी जुटाने का सही तरीका हो सकता है. इसकी वजह हाई लोन टू वैल्यू और आकर्षक इंटरेस्ट रेट है. ग्रामीण महिलाओं के लिए गोल्ड लोन अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने और खुद का उद्यम खड़ा करने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
एजुकेशन लोन की तरह
देश-विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन देने वाले कई वित्तीय संस्थान हैं. हालांकि, किस तरह के शैक्षिक संस्थानों के लिए स्टूडेंट लोन देना है, इसे लेकर थोड़ा पेंच जरूर है. बैंक आमतौर पर शीर्ष स्तर के संस्थानों के लिए लोन देते हैं. ऐसे में गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसके लिए कोई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है. साथ ही, इस पैसे का किसी भी तरह के कॉलेज में एडमिशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
मेडिकल इमरजेंसी के लिए
कहा जाता है कि ‘मुसीबत कभी बता कर नहीं आती है’. मेडिकल इमरजेंसी भी इसी तरह है. दवाओं और इलाज का खर्च व्यक्ति की सारी गाढ़ी कमाई खा सकता है. ऐसे में घर में रखा सोना आपकी मदद कर सकता है. आसान प्रोसेसिंग और तुरंत डिस्बर्सल गोल्ड लोन को कई सारे मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए उपयुक्त विकल्प बनाते हैं.
दूसरे खर्चों को पूरा करने में मददगार
कम ब्याज दरें और लोन की रकम को मनमाफिक खर्च करने की आजादी गोल्ड लोन को कई मायनों में अच्छा विकल्प बनाती है. इसमें घर की मरम्मत का खर्च, दूसरे बड़े खर्च, फॉरेन टूर जैसे खर्च कवर हो सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Gold Loan समय पर नहीं चुकाया तो कैसे पड़ेगा भारी?
Updated:January 4, 2023वायदा बाजार के आंकड़ों से समझिए शेयरों में कमाई की रणनीति
Updated:December 29, 2022ऐसे मिलेगा तुरंत बिजनेस लोन, देखें डिटेल
Updated:December 29, 2022IIFL से बिजनेस लोन लेने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Updated:December 30, 2022IIFL से पर्सनल लोन लेने का क्या है पूरा प्रोसेस? देने होंगे ये डॉक्युमेंट्स
Updated:December 29, 2022गोल्ड लोन पर ब्याज कैसे बचाएं?
Updated:December 28, 2022देखें गोल्ड लोन लेने पर उसपर लगने वाली फीस और चार्जिस की डिटेल
Updated:December 28, 2022म्यूचुअल फंड चुनने में हुई गलती तो क्या करना चाहिए?
Updated:December 16, 2022