UPI: कोरोना काल में अगर नकद लेनदेन से बच रहे हैं, तो आपके लिए UPI प्रणाली सुविधाजनक और सुरक्षित है. डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने और फंड ट्रांसफर को तेज बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में यूपीआई (UPI) लॉन्च किया था.
ये मोबाइल से ऑपरेट होता है और इंटरबैंक ट्रांसफर सिस्टम है, यानी एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है.
यूपीआई (UPI) के तहत भीम (BHIM) एप आता है. यह सरकारी एप है. डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 40,000 रुपये और एक बार में ट्रांजैक्शन करने की लिमिट 20,000 रुपये हैं.
एक दिन में आप 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. लेकिन, मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट नहीं है. वहीं, बात करें प्राइवेट ऐप की, तो इसकी एक दिन की लिमिट 1 लाख रुपये और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट भी 1 लाख रुपये है.
इसमें एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने की वजह से आपको ब्याज का नुकसान नहीं होता है. दूसरी ओर किसी वॉलेट में जैसे पेटीएम, एमेजॉन पे, ओला मनी आदि में आपने पैसे डाले, तो उस पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा.
आप 24 घंटे पेमेंट कर सकते हैं. जैसा आईएमपीएस (IMPS) में होता है. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, तो उसमें आपको पहले बेनेफिशियरी को ऐड करना पड़ता है. उसमें थोडा टाइम लगता है.
तुरंत फंड ट्रांसफर
बेनेफिशियरी जोड़ने में किसी बैंक में 30 मिनट तो किसी बैंक में चार घंटे या उससे भी ज्यादा समय लग जाता है. बेनेफिशियरी ऐड हो जाने के बाद भी अगर आप NEFT से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो उसमें पैसा ट्रांसफर होने में टाइम लगता है.
लेकिन, UPI में आप डिजिटल वॉलेट की तरह चुटकियों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
मल्टी मोड सिस्टम
UPI में आपको पेमेंट का मल्टी मोड सिस्टम मिलता है. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक्ड है, तो उससे पेमेंट कर सकते हैं.
किसी का आधारकार्ड लिंक है, तो उससे भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आईएफएससी, यूपीआई आइडी, क्यूआर कोड से भी पेमेंट कर सकते हैं.
बिल पेमेंट की सुविधा
इसके अलावा अलग-अलग बिल जैसे कि इलेक्ट्रिक, टेलीफोन, गैस, पानी का बिल पे कर सकते हैं. अगर आप कहीं शॉपिंग करने गए हैं या होटल में खाना खाने गए हैं, तो उसका पेमेंट कर सकते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग और किसी चीज की ऑटो पेमेंट भी कर सकते हैं.
UPI से पेमेंट करने पर कोइ चार्ज नहीं लगता है. जबकि नेट बैंकिंग या वॉलेट से पेमेंट करने पर चार्ज लगता है.
उदाहरण के तौर पर अगर आप ई-वॉलेट से ई-वॉलेट पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगता, लेकिन ई-वॉलेट से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।