कंपनी ने अपने ड्राफ्ट शेयर बिक्री दस्तावेजों में कहा कि IPO के हिस्से के रूप में कंपनी 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगा. इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारक आईपीओ के माध्यम से अन्य 8,300 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे.
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) करोड़ों ग्राहकों डेबिट कार्ड सेफ्टी (Debit Card Safety) के टिप्स बताए हैं. इस बारे में Paytm Payments Bank ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा, नया डेबिट कार्ड (Debit Card) मिलते ही फटाफट इसकी सेफ्टी को सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं करने पर आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं और आपकी बचत साफ हो सकती है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ट्वीट में कहा, डेबिट कार्ड मिलने पर सबसे पहले मैनेज कार्ड सेक्शन में जाकर कार्ड ट्रांजैक्शन सेटिंग्स में बदलाव करें. आप अपने कार्ड पर किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन की अनुमति दे सकते हैं या नहीं भी दे सकते हैं.
>> डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें.
>> पिन सेट करते समय इस बात का ध्यान रखें कोई देख न रहा हो.
>> अपने कार्ड का पिन नंबर कहीं न लिखें, इसे बस याद कर लें. आप कभी भी अपने पेटीएम ऐप से आसानी से पिन बदल सकते हैं.
>> नए कार्ड मिलने पर जल्द से जल्द पुराने कार्ड को नष्ट कर दें.
>> ओटीपी, पिन या अपने कार्ड की अन्य डिटेल्स किसी से शेयर न करें.
>> किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अपने पेटीएम ऐप से कार्ड को ब्लॉक कर दें.
पेटीएम ने ग्राहकों को एटीएम (ATM) से कैश विड्रॉल के समय आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए. पेटीएम के मुताबिक, एटीएम से पैसे निकालते वक्त यह ध्यान रखें कि आपका पिन किसी को न दिखे. एटीएम ट्रांजैक्शन के समय किसी को भी अंदर नहीं आने दें. पैसे निकालने के बाद ट्रांजैक्शन स्लिप को लेना न भूलें. अपने कार्ड का पिन पेटीएम ऐप से बदलें.