क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल आजकल ज्यादातर सभी लोग कर रहे हैं. इसके कई फायदे हैं. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी कर लेनी चाहिए. कई लोग दो से तीन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी रखते हैं. लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लेना सही रहेगा. इसी के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Credit Card) वो क्रेडिट कार्ड होता है जो कॉलेज स्तर पर छात्रों को दिया जाता है. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी छात्र क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें काफी कम होती हैं और इनकी वैलिडिटी अवधि 5 साल की होती है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में रेगुलर क्रेडिट कार्ड की तुलना में अलग कुछ फायदे भी होते हैं.
– जन्म प्रमाणपत्र – कॉलेज / विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र – आवासीय पते का प्रूफ – हाल ही में पासपोर्ट साइज़ की तस्वीर – पैन कार्ड
– स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को किसी भी प्रकार के आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है – ये कार्ड अक्सर विभिन्न प्रकार के कैशबैक, छूट और अन्य ऑफ़र के साथ आता है – इसका उपयोग अपने शुल्क का भुगतान करने और किताबों को खरीदने के लिए भी किया जा सकता है
यह कार्ड केवल भारतीय स्टेट बैंक के एजुकेशन लोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इसमें एन्युवल या ज्वाइनिंग फीस नहीं है. इसपर भारत में किसी भी पेट्रोल पंप पर 2.5 फीसदी फ्यूल सरचार्ज से छूट मिलती है. इससे आप 80% तक कैश निकाल सकते हैं. वहीं सभी डिपार्टमेंट स्टोर से खरीदारी पर आपको 5% वैल्यूबैक और 10x रिवार्ड्स पॉइंट मिलेंगे. क्रेडिट कार्ड बिल को आप ईएमआई में बदल सकते हैं.
इस कार्ड में भी कोई सालाना या रिन्यूअल फीस नहीं है. इसकी ज्वाइनिंग फीस पर तभी छूट मिलती है जब आपने पूरे साल में 35 से 38 हजार रुपये की मिनिमम शॉपिंग की हो. इसका लाभ लेने के लिए एक्सिस बैंक की किसी भी ब्रांच में मिनिमम 20 हजार की एफडी करानी होती है. इसमें कैश लिमिट 100% होती है और क्रेडिट लिमिट एफडी की 80% है.
आईसीआईसीआई बैंक स्टूडेंट ट्रैवल कार्ड विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक फॉरन एक्सचेंज कार्ड है. यह कार्ड पांच अलग-अलग करंसी में आता है. इस कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ पूरी दुनिया में फिजिकल स्वाइप के लिए किया जा सकता है.
सभी प्रेक्टिकल उद्देश्यों के लिए ऐड-ऑन कार्ड एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है. जब तक मूल कार्डधारक एक लिमिट तय नहीं करता ऐड-ऑन कार्ड मैन कार्ड के साथ क्रेडिट सीमा शेयर करता है. आप अपने खर्च पर नज़र रखने के लिए ट्रांजैक्शन रिमाइंडर भी मिल सकता है.
यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उन छात्रों के लिए योजनाबद्ध है जो बिहार में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस कार्ड से 12वीं पास छात्र 4 लाख रुपये तक लोन ले सकता है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपसे पास एक सह-आवेदक होना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।