अक्सर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का गलत तरह से इस्तेमाल करने वाले लोग औरों को भी इसका प्रयोग नहीं करने की सलाह देते हैं. लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है. क्रेडिट कार्ड का प्रयोग इतना भी बुरा नहीं होता है. बस आपको अपनी जेब टटोलकर व्यवस्थित होकर चलना है. सही मायनों में देखें तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बहुत से फायदे हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.
इन बातों पर जरूर करें गौर क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो एक बार अपनी बजट भी देखें. मतलब, आपको इसे कितना इस्तेमाल करना है जिससे आप आसानी से बिल का भुगतान कर सकें. इसलिए खरीदारी के वक्त लालच न दिखाएं. उतनी ही खरीदारी करें, जितनी आपको जरूरत हो. विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखने की बजाय सीमित कार्ड ही रखें. क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर भरें. ऐसा न करने पर आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.
इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर ही क्रेडिट लिमिट बढवाएं. अक्सर बैंक कार्ड का अधिक इस्तेमाल कर वाने के लिए कई तरह के प्रलोभन देते हैं, लेकिन इस झांसे में आने से बचें. ये आपका अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं. कोई भी नई खरीदारी करने से पहले पुराने बिल को जरूर जमा करें.
ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं इस कार्ड से आपको पेमेंट के अलग-अलग तरीके अपनाने से राहत मिलती है. न आपको कैश की गिनती करनी है और न ही चेक लिखने की जरूरत होती है. आप सिर्फ एक कार्ड स्वाइप कराते हैं और पेमेंट हो जाता है. ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत ही नहीं है. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक करा सकते हैं.
ये भी हैं फायदे खरीदारी पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स का प्रयोग कर सकते हैं, कैश न होने की स्थति में बिल आदि का भुगतान करके उस समय का काम चला सकते हैं, क्रेडिट कार्ड खरीदारी और भुगतान के बीच आमतौर पर 50 दिनों तक का ग्रेस पीरियड हो सकता है. इस बीच बैंक आपसे ब्याज नहीं लेता है. हर माह बिजली बिल, फोन आदि बिल को समय पर भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिए ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं.
इससे आपके बिल पेमेंट के भूलने की समस्या खत्म हो जाती है और आपको पेनाल्टी से मुक्ति मिल जाती है. ठीक समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा बनता है. जिससे आपको आगे चलकर लोन भी आसानी से मिल जाता है.
खोने पर तुरंत करें ये काम क्रेडिट कार्ड के खोने पर तुरंत सक्रिय हो जाएं, नहीं तो आपको काफी नुकसान पहुंच सकता है. खोए हुए क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कैश निकालने में किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड को कई तरीकों से ब्लॉक किया जा सकता है. कस्टमर केयर को कॉल करना, बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और ऐप के जरिये कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.
कार्ड ब्लॉक होने के बाद, कार्ड के मालिक को नजदीकी पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट करानी चाहिए. बैंक की तरफ से मांग की जाती है तो एफआईआर की कॉपी काम आ सकती है.
कई बैंक या कंपनियां कार्डहोल्डर को जीरो लागत पर नया कार्ड करती हैं. क्रेडिट कार्ड से वैसे ट्रांजेक्शन जो कार्ड के खोने या चोरी होने के बाद होते हैं, वह इंश्योर्ड होते हैं. कार्डहोल्डर को यह खर्च नहीं उठाना पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।