Credit Card: अक्सर बैंक ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल करते हैं और हम बिना सोचे समझे कार्ड के लिए अप्लाई भी कर देते हैं. हमें ये भी नहीं पता होता है कि आखिर Credit Card काम कैसे करता है. लेकिन भारी जुर्माने और ब्याज के साथ कार्ड का बिल जब हाथ में आता है तो पसीने छूटने लगते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे ज़रूरी सवाल जो क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको ज़रूर पूछने चाहिए.
भुगतान की तारीख भूलने पर क्या होगा? कभी-कभी हम बहुत व्यस्त होते हैं और Credit Card बिल के भुगतान की तारीख भूल जाते हैं. इस तरह की गलती के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) भुगतान की आखिरी तारीख से तीन दिनों की छूट देता है. लेकिन अगर आप इस अवधि में भी भुगतान नहीं करते हैं तो आपके Credit Card पर प्रति माह 3-4% का उच्च ब्याज लिया जाता है. परेशानी की बात ये है कि ब्याज भुगतान करने की आखिरी तारीख से नहीं बल्कि आपकी खरीदारी की तारीख से लिया जाता है. Credit Card का बिल चुकाने में भूल या देरी से आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर बुरा असर पड़ सकता है. आप जितनी देरी से भुगतान करेंगे, आपका क्रेडिट स्कोर उतना ही कम होता जाएगा.
न्यूनतम भुगतान राशि चुकाने पर क्या होगा? अगर आप पैसों की किल्लत है तो बैंक आपको न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने का विकल्प देता है. आप सोचेंगे, बढ़िया उपाय है. लेकिन यहां आप ये जान लें कि न्यूनतम देय राशि सिर्फ लेट फीस से बचने के लिए है. क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे बकाया बिल पर ब्याज वसूलती रहेगी. हालांकि, न्यूनतम राशि का भुगतान करने का एक फायदा यह है कि इससे आपके क्रेडिट स्कोर को कोई नुकसान नहीं होगा.
क्या थोड़ा बिल चुकाना है फायदे का सौदा? पैसों की कमी के कारण कई बार हम आंशिक रूप से बिल का भुगतान करने के बारे में सोचते हैं. थोड़ा बिल चुकाने से बोझ तो कम हो जाता है क्योंकि, बाकी बची राशि का भुगतान हम अगले महीने कर सकते हैं. लेकिन यहां जानने वाली बात ये है कि Credit Card कंपनी को आपकी आर्थिक स्थिति से कोई लेना-देना नहीं, क्योंकि आधा बिल चुकाने पर भी कंपनी आपसे पूरी राशि पर ब्याज वसूलती है.
Credit Card पर पिछले बिल से ब्याज आपने अपने Credit Card के बिल का भुगतान नहीं किया है. लेकिन यह सोचकर कि इस महीने पूरा बिल चुका देंगे आपने नई खरीद कर ली है, तो आप हैरान रह जाएंगे ये जानकर कि आपकी नई खरीदारी पर भी ब्याज पिछले बिल की खरीद की तारीख से लिया जाएगा. कार्ड कंपनी आपको नई खरीद के लिए कोई छूट नहीं देगी. इसलिए अगर आपके पिछले महीने का बिल बकाया है, तो नई खरीदारी करने से पहले दो बार ज़रूर सोचें.
क्या है ब्याज मुक्त अवधि Credit Card कंपनी खरीदारी की तारीख के आधार पर 15-20 दिन के लिए ब्याज मुक्त ऋण देती है. आप चाहें तो अपनी बड़ी खरीदारियों को क्रेडिट साइकिल के शुरु में तय करके इस ब्याज मुक्त अवधि को 45-50 दिनों तक बढ़ा सकते हैं. आइए समझें कि ये कैसे मुमकिन है. मान लीजिए, आपका बिल हर महीने की 15 तारीख को बनता है और भुगतान हर महीने 30 तारीख को करना होता है. ऐसे में अपनी बड़ी खरीदारी को 16 के आसपास तय करके आप बिलिंग को अगले महीने तक बढ़ा सकते हैं. लेकिन अगर आप यही खरीदारी 15 तारीख से पहले करते हैं आपको केवल 15-20 दिन मिलेंगे क्योंकि खरीद उसी महीने की बिल में जोड़ी जाएगी.
मनी9 मंत्र- अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो Credit Card आपके सच्चे दोस्त साबित हो सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे बुद्धिमानी से इस्तेमाल नहीं करते हैं और अपने चुकाने की क्षमता से ज्यादा खर्च करते हैं तो आप इसमें कोई शक नहीं कि आप कर्ज के दुष्चक्र में फंस सकते हैं. इसलिए समझदार बनें और जिम्मेदारी से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें.
टीना जैन कौशल
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।