स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऐसे कई कदम उठा रहा है जिससे महामारी के बीच बैंकिंग ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेक्ट-फ्री हो सके और ग्राहकों को ब्रांच ना जाना पड़े. देश के सबसे बड़े बैंक ने अब डिपॉजिट पर जारी किए जाने वाले इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (Deposit Interest Certificate) हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया आसान कर दी है.
डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (Deposit Interest Certificate) एक सालाना समीक्षा रिपोर्ट है जिससे ये प्रमाणित होता है कि एक वित्त वर्ष में ग्राहक को उनके सेविंग खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितनी ब्याज की कमाई हुई है.
ये कागजात इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त काम आता है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी देनी होती है ताकि टैक्स देनदारी का पता चले.
अब SBI ग्राहक इस जरूरी कागजात को आसान प्रक्रिया से SBI क्विक ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं. SBI ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि अब वे ऑनलाइन SBI पर लॉग-इन कर डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट पा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ 4 आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Get your Deposit Interest Certificate in just a few clicks. Open SBI Quick and follow 4 simple steps to get your certificate. It’s that simple! Download now:- https://t.co/hvJ3UNSHDP#SBIAapkeSaath #StayStrongIndia #DepositInterestCertificate #SBIQuick pic.twitter.com/chuQCuqSU4
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 24, 2021
बता दें कि ये ऐप पहले ही एंड्रॉइड के प्ले स्टोर और आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
पहला स्टेप – SBI क्विक ऐप पर जाएं और ‘विदाउट लॉग-इन सेक्शन (Without Login Section)’ पर जाएं.
दूसरा स्टेप – अब अकाउंट सर्विसे पर क्लिक करें.
तीसरा स्टेप – डिपॉजिट इंट्रेस्ट पर क्लिक करें
चौथा स्टेप – अपनी डिटेल भरें और पासवर्ड सेट-अप करें.
SBI ग्राहकों को उनका डिपॉजिट इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा.
ग्राहक नेट बैंकिग और SBI के ब्रांच पर भी जाकर ये सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।