LIC New Money Back Plan: अगर आप इस समय निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इस बात का कंफ्यूजन है कि कहां इन्वेस्ट करें तो बिल्कुल परेशान न हो. निवेशक LIC की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) कई प्लान ऐसे हैं, जहां छोटी बचत से बड़ा फायदा लिया जा सकता है. ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी न्यू मनी बैक प्लान (LIC New Money Back Plan).
दो तरह का है मैच्योरिटी पीरियड LIC का यह प्लान दो मैच्योरिटी पीरियड (LIC Money Back Plan Maturity period) ऑप्शन के साथ आता है. कोई भी इंडिविजुअल 20 साल और 25 साल के पीरियड का प्लान चुन सकता है. LIC की यह पॉलिसी पूरी तरह टैक्स फ्री है. ब्याज, प्रीमियम भुगतान और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है. अगर आप 25 साल का प्लान लेना चाहते हैं तो रोजाना सिर्फ 170 रुपए की बचत करनी होगी.
LIC के मुताबिक, इस प्लान को 13 साल से लेकर 50 साल तक का कोई व्यक्ति ले सकता है. प्लान में हर पाचवें साल में 5 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल पर 15-20 फीसदी मनी बैक मिलेगा. लेकिन यह तभी होगा जब प्रीमियम का कम से कम 10 फीसदी जमा हो जाएगा. इसके साथ मैच्योरिटी पर निवेशकों को बोनस दिया जाएगा. कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ का लाभ भी मिलेगा.
प्लान की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कितना कर सकते हैं निवेश मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड – 1 लाख रुपए मैक्सिमम बेसिक सम एश्योर्ड – कोई सीमा नहीं मिनिमम आयु सीमा – 13 साल मैक्सिमम आयु सीमा – 50 साल टर्म प्लान – 20 साल
पहले साल में देना होगा इतना प्रीमियम प्रीमियम राशि में 4.5 फीसदी GST शुल्क भी शामिल रहेगा. सालाना प्रीमियम: Rs 60,025 (Rs 57,440 + Rs 2585) छमाही प्रीमियम: Rs 30,329 (Rs 29,023 + Rs 1,306) तिमाही प्रीमियम: Rs 15,323 (Rs 14,663 + Rs 660) मासिक प्रीमियम: Rs 5,108 (Rs 4,888 + Rs 220) रोजाना देय प्रीमियम: Rs 170
ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस प्रीमियम भरने के लिए खोलें रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, प्रणब मुखर्जी के LIC एजेंट ने दी सलाह
दूसरे साल से लगने वाला प्रीमियम सालाना प्रीमियम: Rs 58,732 (Rs 57,440 + Rs 1,229) छमाही प्रीमियमः Rs 29,676 (Rs 29,023 + Rs 653) तिमाही प्रीमियम: Rs 14,993 (Rs 14,663 + Rs 330) मासिक प्रीमियम: Rs 4,998 (Rs 4,888 + Rs 110) प्रतिदिन देय प्रीमियम राशि: Rs 167
प्रीमियम कैलकुलेटर हर पांच साल पर पॉलिसी होल्डर को 1.50 लाख रुपए का मनी बैक भी मिलेगा. साथ ही इंवेस्टर को बोनस के तौर पर 11 लाख रुपए और अतिरिक्त बोनस के तौर पर 2,25,000 रुपए मिलेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।