COVID-19: दुनिया की टॉप 3 दिग्गज अर्थव्यवस्थाओं में शामिल जापान इस समय कोरोना वायरस की चौथी लहर से जूझ रहा है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से रोजाना सामने आ रहे मामलों में गिरावट आई है. 14 मई को जब जापान में चौथी लहर पीक पर थी तब देश में 6,300 के करीब मामले मिले थे. इसके विपरीत 24 मई को देश में 2743 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, ठीक एक दिन पहले 4 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे. कोविड स्थिति गंभीर होने के बावजूद जापान में वैक्सीनेशन सुस्त रही है.
जापान में 24 मई को कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की वजह से 86 लोगों की जान गई. यहां अब तक 12,351 लोगों की मौत हो चुकी है. चौथी लहर से पहले तक जापान को अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में माना जा रहा था लेकिन वहां भी रिकॉर्ड मामले मिल रहे हैं.
असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक देश में तकरीबन 35,000 लोग घर पर ही आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में मेडिकल इंफ्रा पर दबाव बढ़ा है और मरीजों को घंटों अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार करना पड़ रहा है.
बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को जापान यात्रा ना करने की हिदायत दी है. हालांकि, जापान की सरकार ने मंगलवार को इन चिंताओं को खारिज किया कि अमेरिका की अपने नागरिकों को जापान की यात्रा करने से बचने की चेतावनी देने का आगामी तोक्यो खेलों में हिस्सा लेने के बारे में सोच रहे ओलंपियन पर असर पड़ेगा.
अमेरिकी अधिकारियों ने वायरस के एक प्रकार से जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का हवाला देकर यह बात कही। अमेरिका कहना है कि इस वायरस से टीके लगवा चुके लोगों को भी खतरा है.
गौरतलब है कि जनवरी से मार्च 2021 के बीच जापान की इकोनॉमिक ग्रोथ में 5.2 फीसदी की गिरावट आई है. कोरोना वायरस की वजह से बढ़े खर्च का असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि जापान ने हाल ही में दो वैक्सीन को मंजूरी दी है जिसमें अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी की बनाई वैक्सीन और ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की तैयार की वैक्सीन शामिल है. इसके अलावा, जॉन्सन एंड जॉन्सन ने भी जापान में अपनी एक डोज वाली कोविड-19 (COVID-19) रोधी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है.
जापान में अब तक 94.66 लाख वैक्सीन डोज ही लगाई गई हैं जो प्रति 100 व्यक्ति केवल 7.5 पर आता है. यानि देश में हर 1000 व्यक्ति पर सिर्फ 75 को वैक्सीन लगाई गई है.
कोविड स्थिति के बावजूद इस साल तोक्यो में होने वाले ऑलंपिक्स रद्द होने की संभावना नहीं है, जापान की सरकार ने एक बयान में कहा है. अब से दो महीने बाद ऑलंपिक्स का आयोजन होने वाला है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।