Bengal Lockdown: पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 से 30 मई तक के लिये पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. बंगाल में 16 मई से शुरू हो रहे 15 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान निजी वाहन, टैक्सियों, बसों, मेट्रो ट्रेनों के संचालन की इजाजत नहीं होगी, अधिकारियों ने जानकारी दी है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 20,846 मरीज मिले हैं और 136 लोगों की मृत्यु हुई है. बंगाल में अब तक 12,993 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं जबकि 10,94,802 लोगों को संक्रमण हो चुका है. इसमें से 9,50,017 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 19,131 लोग ठीक हुए हैं.
बंगाल में 1.31 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं जो कुल संक्रमण का 12 फीसदी हैं. राज्य में अब तक 1.25 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 88.24 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 36.76 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं.
राज्य में वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के सिर्फ 23,214 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई आशिम बनर्जी का भी निधन हो गया है. उनका कोविड-19 संक्रमण का इलाज चल रहा था.