स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में वैक्सीनेशन का अपडेट देते हुए कहा कि सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों को अब तक 13.10 करोड़ वैक्सीन सप्लाई (Vaccine Supply) की जा चुकी है. इसमें से 11.42 करोड़ डोज का इस्तेमाल हो चुका है. हालांकि इस्तेमाल किए आंकड़ों बर्बाद हुई वैक्सीन डोज भी शामिल हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.67 करोड़ से ज्यादा डोज ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ है.
स्वास्थ्य सचिव ने ये भी बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 2.01 करोड़ वैक्सीन डोज सप्लाई पाइपलाइन (Vaccine Supply Pipeline) में हैं यानि जल्द ही ये भी राज्यों तक पहुंच जाएंगी. सचिव ने बताया कि अप्रैल अंत तक ये वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि केरल में वैक्सिन की बिल्कुल भी बर्बादी नहीं हो रही, यहां वैक्सीन वेस्टेज शून्य है. वहीं कई ऐसा राज्य हैं जहां 8 या 9 प्रतिशत वैक्सीन डोज बर्बाद हो रही हैं.
#COVID19 Vaccine Supply Status
As on 13th April, 2021, 11:00 AM 🔽
◾️ Doses received by States/ UTs: 13,10,90,370
◾️Total consumption including wastage: 11,43,69,677
◾️Balance availability with States/ UTs: 1,67,20,693
◾️Doses in supply pipeline to States/ UTs: 2,01,22,960 pic.twitter.com/SonjK1axSW
— PIB India (@PIB_India) April 13, 2021
13 अप्रैल सुबह 8 बजे तक देशभर में 10.85 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें से 7.59 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा हैं. 90.33 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स और 1 करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ कर्मचारी रहे हैं. 12 अप्रैल को 40 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई .
स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि महाराष्ट्र में 57,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं. कोरोना टेस्ट में भी बढ़त देखने को मिली है लेकिन ये बढ़त कोरोना के नए मामलों के अनुपात में नहीं है, टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. RT-PCR टेस्ट की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जिसे बढ़ाकर 70 फीसदी तक करना होगा.
टेस्ट में बढ़त के साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़त आने का अनुमान है. देश में फिलगाल 53 केंद्रीय टीमें राज्यों और जिला स्तर पर महामारी की रोकथाम में जुटी हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।