केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके (COVID-19 Vaccine) की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं. इसके अलावा, अगले तीन दिन में 2.67 लाख वैक्सीन डोज राज्यों को और मुहैया कराई जाएंगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.
बयान में कहा गया, ‘‘21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं.’’
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
💉More than 21 Crore #COVID19Vaccine doses provided to States & UTs
💉1.6 Cr+ doses are still available in stock with States/UTs@PMOIndia @MoHFW_INDIA#IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/s8SdViPH02
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 22, 2021
मंत्रालय ने कहा, ‘‘1.60 करोड़ से अधिक खुराकें (1,60,13,409) अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.’’
बयान में कहा गया कि 2,67,110 खुराकें आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं और तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करा दी जाएगी.
पिछले 24 घंटों में 14,58,895 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 12.71 लाख को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 1.87 लाख को दूसरी डोज दी गई है.
देश में अब तक 19.33 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 15.03 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 4.28 करोड़ को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
महाराष्ट्र में 2.05 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन टीके लगाए गए हैं जिसमें से 1.62 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज मिली है.
देशभर में एक दिन में 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 4194 लोगों की मौत हुई है.
भारत में नए मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन मृतकों की संख्या लगातार 4 हजार से ऊपर बनी हुई है. भारत में मृत्यु दर बढ़कर 1.12 फीसदी पर आ गई है. कोरोना से अब तक 2,95,525 लोगों की मौत हो चुकी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।