Vaccine Pricing: वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र हैं. राज्यों ने अपने-अपने सप्लाई के मुताबिक सेंटर्स में वैक्सीनेशन की शुरुआत की है. कोविन पर रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आपको स्लॉट मिलने में मुश्किल आ रही है तो आप निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपको प्राइवेट में वैक्सीन लगवाने के लिए 800 रुपये से 1500 रुपये तक प्रति डोज खर्च करने पड़ सकते हैं.
सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीन उत्पादक अपना आधा सप्लाई केंद्र को दे रहे हैं जबकि आधा सप्लाई सीधे राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को दिए जा रहे हैं. प्राइवेट सेंटर्स में भारत में इस्तेमाल हो रही दोनों प्रमुख वैक्सीन के लिए कीमतें अलग-अलग हैं.
जब आप स्लॉट बुक करेंगे तभी कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमतों की जानकारी मिल जाएगी. लेकिन इस पूरे पेंच को हम आपके लिए आसान कर रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहले समझते हैं कि किसे वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे?
केंद्र सरकार की ओर से फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन मुफ्त में किया जा रहा है. कोविड संक्रमण के ज्यादा जोखिम होने की वजह से इन्हें प्राथमिकता वर्ग में शामिल करते हुए मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है.
प्राइवेट सेक्टर में मुख्यतः चार बड़े अस्पतालों की चेन में वैक्सीन लगाई जा रही है. इनमें मैक्स, फोर्टिस, अपोलो और मणिपाल शामिल हैं.
पहले कोविशील्ड के लिए 250 रुपये प्रति डोज देने होते थे जिसमें से 150 रुपये वैक्सीन की कीमत होती थी और 100 रुपये अस्पताल का एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज. वहीं अब इसमें कई गुना की बढ़ोतरी हुई है.
अब सीरम इंस्टीट्यूट प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज के भाव पर कोविशील्ड दे रहा है. तो वहीं भारत बायोटेक निजी अस्पतालों को 1200 रुपये के भाव पर कोवैक्सीन की एक डोज दे रहा है.
अस्पतालों का कहना है कि इसमें GST, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज का खर्च जोड़ने पर कोविशील्ड की कीमत 660-670 रुपये पड़ रही है. इसके अतिरिक्त अस्पताल आपसे स्टाफ, सैनेटाइजर, PPE किट जैसे एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज जोड़कर कीमत लगाएगा.
अगर आप अपोलो अस्पताल में कोविशील्ड लगवाने जाते हैं तो आपको 850 रुपये प्रति डोज पेमेंट देनी होगी. 4 लोगों को परिवार में अगर दो लोग वयस्क हैं तो प्रति व्यक्ति दोनों डोज की कीमत पड़ेगी 3,400 रुपये. इसमें से 1700 रुपये पहली बार जब आप दोनों जाएं तब देने होंगे और बाकी 1700 चार से 8 हफ्तों में जब आप दूसरी डोज लेगें तब.
वहीं अगर आप फोर्टिस में वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो यहां अधिकतम कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है. दिल्ली के फोर्टिस अस्पतालों में कोवैक्सीन की एक डोज के लिए 1250 रुपये चार्ज किया जा रहा है. परिवार के दो वयस्कों की दोनों डोज की कीमत आएगी 5,000 रुपये. इसमें 2500 रुपये दोनों लोगों की पहली डोज के लिए तो वहीं 28 दिन बाद कोवैक्सीन की दूसरी डोज पर 2500 रुपये.
मैक्स अस्पताल में कोविशील्ड के लिए आपको 900 रुपये प्रति डोज देना होगा तो वहीं मणिपाल में कोवैक्सीन के लिए 1,350 रुपये प्रति डोज. बंगलुरू और कोलकाता में कुछ अस्पताल कोवैक्सीन के लिए 1500 रुपये प्रति डोज भी चार्ज कर रहे हैं.
जब आप कोविन प्लेटफॉर्म पर अपने जिले में वैक्सीन सेंटर बुक करेंगे तब आपको वहां ‘पेड’ लिखा हुआ मिलेगा. इससे आप समझ सकते हैं कि ये निजी सेंटर है. अस्पताल के नाम के ठीक नीचे आपको उस सेंटर में लगने वाली वैक्सीन और उसकी कीमत की भी जानकारी मिलेगी.
डिजिटल पेमेंट का चलन जरूर है लेकिन कुछ अस्पताल कैश में भी पेमेंट ले रहे हैं. तो जब आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो इस हिसाब से कैश भी जरूर रखें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।