राज्यों के पास 75 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज (Vaccine Doses) अभी भी उपलब्ध हैं और 59 लाख वैक्सीन अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएगी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है.
केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों को लगभग 16.54 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त में दी गई है जिसमें से 15.79 करोड़ वैक्सीन डोज का ही इस्तेमाल हुआ है (बर्बाद हुई वैक्सीन समेत). मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि राज्यों के पास अभी 75,71,873 वैक्सीन उपलब्ध हैं और अगले 3 दिन में 59,70,670 वैक्सीन डोज राज्यों तक पहुंचा दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में 14.25 लाख वैक्सीन डोज अभी इस्तेमाल नहीं हुई है तो वहीं बिहार में 8.69 लाख वैक्सीन डोज बची हुई हैं. हरियाणा में 4.90 लाख और झारखंड में 5.50 लाख मुफ्त में मिली वैक्सीन की खुराकों का अभी इस्तेमाल होना बाकी है.
राजस्थान, छत्तीसगढ़, असर और दिल्ली में 3.25 लाख से 3.87 लाख के बीच वैक्सीन डोज अब भी बाकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की दी जानकारी के मुताबिक तमिल नाडु में 8.8 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन बर्बाद हो गई है. वहीं असम में 7.7 फीसदी और मणिपुर में 7.44 फीसदी वैक्सीन की बर्बादी हुई है. हरियाणा में 5.72 फीसदी, पंजाब में 4.98 फीसदी और बिहार में 4.95 फीसदी वैक्सीन वेस्ट हो गई हैं.
कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के लिए 10.5 लाख वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में 5 लाख वैक्सीन डोज जल्द ही पहुंचेगी. केरल में 4.75 लाख, कर्नाटक में 5.79 लाख और आंध्र प्रदेश में 5.75 लाख वैक्सीन डोज अगले 3 दिन में पहुंचने का अनुमान है. गुजरात के लिए भी 4 लाख वैक्सीन सप्लाई पाइपलाइन में है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।