Vaccination Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) से बचाव के लिए एक दिन पहले यानी 12 मार्च को 20 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं. एक दिन में टीके की यह सर्वाधिक खुराक है.
देश में 16,39,663 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी (HSW) और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मी (FLW) शामिल हैं. इनमें से 4,13,874 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दे दी गई है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत ने 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) में एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. टीकाकारण अभियान के 56वें दिन (12 मार्च) 30,561 सत्रों में टीके की 20 लाख से अधिक (20,53,537) खुराकें दी गईं.’’
बयान में कहा गया कि ये एक दिन में दी गई टीके की खुराक की सर्वाधिक संख्या है.
#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/ke3LAHPLNu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 13, 2021
एक रिपोर्ट के अनुसार 4,82,314 सत्रों के माध्यम से टीकों की 2.82 करोड़ से अधिक (2,82,18,457) खुराक दी गई हैं.
Vaccination Update: बयान में कहा गया,‘‘इनमें 72,93,575 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 41,94,030 एचसीडब्ल्यू (दूसरी खुराक), 72,35,745 एफएलडब्ल्यू (पहली खुराक) और 9,48,923 एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक), अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 12,54,468 लोगों को (पहली खुराक) और 60 वर्ष से अधिक आयु के 72,91,716 लोग शामिल हैं.
रतन टाटा को लगा कोरोना टीका
देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है. टाटा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी.
टाटा ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी को कोरोना वायरस महामारी से संरक्षण मिल जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया. यह काफी आसान और दर्दरहित है.’’
Very thankful to have gotten my first vaccination shot today. It was effortless and painless. I truly hope everyone can be immunised and protected soon.
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) March 13, 2021
टाटा ने यह टीका ऐसे समय लगाया है जबकि देश में संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है. टाटा ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि सभी की इस महामारी से प्रतिरक्षा हो और संरक्षण मिले.’’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।