Vaccination Package: हाल के दिनों में कुछ होटलों के ऐसे ऑफर आए हैं जिनमें आप वैक्सीन लगवाकर होटल में ठहर सकते हैं. वैक्सीनेशन (Vaccination) के साथ होटल में रात में स्टे करने के लिए पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं. कई स्टार होटलों ने ऐसे पैकेज पेश किए हैं. इनमें वैक्सीन लगवाकर होटल में रुकना, खाना-पीना शामिल है. होटलों ने इस फैसिलिटी के लिए निजी अस्पतालों के साथ गठजोड़ किए हैं.
सरकार की पड़ी नजर
अगर, आप भी ऐसे ही किसी ऑफर में होटल जाकर वैक्सीन (Vaccination) लगवाना चाहते हैं और होटल में ठहरना चाहते हैं तो रुक जाइए. सरकार की नजर होटलों और निजी हॉस्पिटलों के इस तरह के गठजोड़ पर पड़ गई है. केंद्र सरकार इस तरह के पैकेज उतारने वाले होटलों और अस्पतालों पर सख्त है.
सरकार ने आगाह किया है कि निजी अस्पतालों और होटलों को वैक्सीनेशन (Vaccination) के इस तरह के पैकेजों को तुरंत बंद करना होगा. साथ ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह के पैकेज ऑफर कर रहे अस्पतालों और होटलों के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने के भी आदेश दिए हैं.
सरकार ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन हॉस्पिटलों और होटलों का गठजोड़ करना और इसके पैकेज मार्केट में उतारना सरकार की तय की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. मनोहर अगनानी ने चिट्ठी लिखकर ऐसे किसी भी पैकेज को ऑफर करने और गठजोड़ को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है.
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिस में आया है कि कुछ निजी अस्पताल कुछ होटलों के साथ मिलकर कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) के पैकेज ऑफर कर रहे हैं. ये नेशनल कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के खिलाफ है.”
इन जगहों पर है वैक्सीनेशन को मंजूरी
मंत्रालय ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) गाइडलाइंस के मुताबिक, कोविड वैक्सीनेशन के लिए चार विकल्प मौजूद हैंः
1. सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्र
2. निजी अस्पतालों के चलाए जा रहे प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर
3. सरकारी दफ्तरों में वर्कप्लेस कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) सेंटर, जिन्हें सरकारी अस्पताल चला रहे हैं और प्राइवेट कंपनियों में ये सेंटर निजी अस्पताल चला सकते हैं.
4. उम्रदराज और दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे घर के पास कोविड वैक्सीन सेंटर, जो कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज, RWA दफ्तरों, कम्युनिटी सेंटर्स, पंचायत भवन, स्कूल/कॉलेज, ओल्ड एज होम में अस्थाई रूप से चल रहे हैं.
होटलों और अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सरकार ने आगाह किया है कि इन सेंटरों के अलावा अगर किसी भी तरह के वैक्सीनेशन (Vaccination) पैकेज होटलों के साथ मिलकर चलाए जाते हैं तो वे अवैध होंगे और इन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी में कहा गया है, “इसके अलावा, नेशनल कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) प्रोग्राम चलाने का कोई और स्थान नहीं है, ऐसे में स्टार होटलों में किए जा रहे वैक्सीनेशन गाइडलाइंस के उलट है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए. इस तरह के संस्थानों के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक एक्शन लिए जाने चाहिए.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।