Vaccination Drive: भारत में एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. देश में 1.03 लाख से ज्यादा कोरोना मामले मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन के तीसरे चरण ने भी जोर पकड़ा है. रविवार होने के बावजूद 16,38,464 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 15,40,676 को पहला डोज दिया गया है जबकि 97,788 को दूसरा डोज लगाया गया है. सरकार ने वीकेंड पर भी वैक्सीनेशन सेंटर्स को एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं. देश में अब तक कुल 7,91,05,163 वैक्सीनेशन डोज दिए जा चुके हैं जिसमें से 6,86,78,838 को पहला डोज दिया जा चुका है और 1,04,26,325 को दूसरा डोज.
वैक्सीनेशन का तीसरे चरण शुरू होने के पहले दिन भारत में रिकॉर्ड 36 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए थे. ये अब तक का एक दिन में वैक्सीनेशन का सर्वाधिक आंकड़ा है.
कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 76,86,921 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इसमें से 68,79,975 लोगों को पहला डोज दिया गया है. वहीं गुजरात में 73,90,435 और राजस्थान में 68,68,626 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इन दोनों राज्यों में एक दिन में 4 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं. लेकिन छत्तिसगढ़, जहां महाराष्ट्र के बाद आज सबसे ज्यादा कोरोना मामले मिले हैं, वहां टीकाकरण अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. छत्तिसगढ़ में अब तक 30,10,589 को वैक्सीन लगाई गई है. हालांकि यहां भी पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा को वैक्सीन लगाई गई है.
Vaccination Drive: केरल में रविवार के दिन वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त रही. ईस्टर होने की वजह से भी वैक्सीनेशन में सुस्ती हो सकती है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सिर्फ 34,919 को टीका लगाया गया है. पंजाब पर नजर डालें तो पाएंगे कि यहां अब तक 12,52,548 को ही वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से सिर्फ 11.29 लाख को पहला डोज दिया गया है. आपको बता दे कि पंजाब में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है.
Vaccination Drive: कोविन पोर्टल के मुताबिक आज 56,225 सेंट्रस पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 50,247 सरकारी वैक्सीनेशन सेंट्रस हैं जहां मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है, वहीं 5,978 प्राइवेट सेंटर हैं. प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार ने अधिकतम 250 रुपये का कैप लगाया है.
अब तक जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है उसमें से सिर्फ 1,06,58,407 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया तो वहीं 4,22,80,272 लोग टीका लगवाने के लिए सीधे सेंटर पहुंचे. 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड लगाई गई है और तकरीबन 69.5 लाख को कोवैक्सीन दी गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।