Vaccination Drive: कैबिनेट की बैठक के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले 1 मार्च से शुरू वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 45 साल से ज्यादा के सिर्फ उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी जिनमें को-मॉर्बिडिटी है यानि जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हो. 1 मार्च से ही 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
सरकार के इस फैसले से ज्यादा तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination Drive) हो पाएगा. 22 मार्च को कुल 32.53 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है और इसके साथ ही देशभर में अब तक कुल 4.83 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है जिसमें से 4,06,31,153 को पहला डोज हासिल हुआ है. 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन ड्राइव में सबसे पहले हेल्थ कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई, इसके बाद 1 मार्च से सीनियर सिटीजन और मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.
📡LIVE NOW📡#Cabinet briefing by Union Minister @PrakashJavdekar #CabinetDecisions
Watch on PIB’s🔽
YouTube: https://t.co/blHHSzwhGl Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/tIQkirk8B5
— PIB India (@PIB_India) March 23, 2021
जावड़ेकर ने और वैक्सीन को मंजूरी को लेकर कहा कि ट्रायल स्टेज में कई और वैक्सीन तैयार हो रही हैं और जल्द ही नई वैक्सीन मिलेंगी.
कर्मचारी अगर प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवाते हैं तो कई प्राइवेट कंपनियों ने ऐलान किया है कि वे अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के खर्च को वहन करेंगी. ऐसे में 45 वर्ष से ज्यादा लोगों के लिए वैक्सीन शुरू होने से ये ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे. सरकारी अस्पतालों और सेंटर्स में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 250 रुपये प्रति डोज की अधिकतम सीमा तय की गई है.
बढ़ते मामलों से लॉकडाउन लगने की संभावना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जिन राज्यों में ज्यादा मामले आ रहे हैं उनके संपर्क में है और इनकी रोकथाम कैसे की जाए इसपर पिछले साल का अनुभव काम आएगा. 23 मार्च की सुबह 8 बजे तक देश में एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले मिले हैं. ये लगातार 13वां दिन था जब कोरोना मामलों में बढ़त दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन के बीच का अंतराल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पहले दूसरा डोज 4-6 हफ्तों के बीच दिया जाता था, अब ये 4-8 हफ्तों के बीच दिया जाएगा. मंत्रालय ने कहा है कि वैज्ञानिक रिपोर्ट और जांच के आधार पर कोविशील्ड का दूसरा डोज 4-8 हफ्तों के बीच देने पर ज्यादा कारगर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।