Vaccination: टीकाकरण अभियान को जोर देने के मकसद से कोविन प्लेटफॉर्म पर अब ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जाएगा. 18 से 44 वर्ष के लोग अब सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल के इस अपडेट के बारे में जानकारी दी है. वैक्सीनेश के तीसरे तरण में सभी वयस्कों को टीकाकरण के लिए पात्र घोषत कर दिया गया था लेकिन इसके लिए कोविन पर केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही हो रहा था.
हालांकि, कोविन प्लैटफॉर्म पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. इसमें कहा है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करते हुए टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट शुरू करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें.
– ऑनलाइन स्लॉट के आयोजित सेशन के मामले में, अगर लोग वैक्सीन लेने नहीं आते और दिन के अंत में, कुछ डोज बचती है तो ऐसे मामलों में, टीके की बर्बादी को कम करने के लिए कुछ लाभार्थियों का साइट पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन दी जा सकती है.
– कोविन से एक मोबाइल नंबर के साथ 4 लाभार्थियों का पंजीकरण हो सकता है, आरोग्य सेतु और उमंग जैसे ऐप के माध्यम से भी पंजीकरण और अपॉइंटमेंट किया जा सकता है.
– जिनके पास इंटरनेट या स्मार्ट फोन या मोबाइल फोन तक नहीं है, वे टीकाकरण से चूक ना जाएं इसलिए भी कोविन (CoWIN) पर 18 से 44 साल के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट शुरू कर दिया है.
-ये सुविधा वर्तमान में केवल सरकारी COVID टीकाकरण केंद्रों (CVCs) के लिए ही है.
– ये सुविधा वर्तमान में निजी कोविड वैक्सीन सेंटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी, और निजी सीवीसी को अपने टीकाकरण कार्यक्रम को विशेष रूप से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए स्लॉट के साथ प्रकाशित करना होगा.
– लाभार्थियों को टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से स्पेशल सेशन भी आयोजित किए जा सकते हैं.
– जहां कहीं भी इस तरह के पूर्ण रिजर्व्ड सेशन आयोजित किए जाते हैं, ऐसे लाभार्थियों को पर्याप्त संख्या में जुटाने के लिए भी सभी प्रयास किए जाने चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।