Vaccination Certificate: कोरोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) में अगर कोई गलती हो गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
इसे सुधारने का विकल्प केंद्र सरकार ने मुहैया करा दिया है. जी हां, कोविन ऐप से मिलने वाले सर्टिफिकेट में सुधार करने की अनुमति दी है.
अक्सर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में भूलचूक गलतियां दर्ज हो जाती हैं. अगर आपने वैक्सीन लगवा लिया है और वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) में कोई गलती है तो आप कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) इसे ठीक कर सकते हैं.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई गलती को ठीक कर दें और फिर से नया सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. नई सुविधा के तहत नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को बदला जा सकता है. हालांकि, यूजर केवल एक बार ही इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं.
सबसे पहले को-विन वेबसाइट http://cowin.gov.in पर जाएं. ‘Register/Sign Inself’ ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर भरें और अपने फोन पर रिसीव हुआ ओटीपी दर्ज करें.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के दायीं तरफ दिख रहे ‘Raise an Issue’ ऑप्शन पर क्लिक करें. ‘What is the issue?’ पर ‘Correction in Certificate’ ऑप्शन पर क्लिक करें बॉक्स (Name, year of birth, gender) का चयन करें और सही डिटेल्स दर्ज करें. continue पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें.
कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में मदद करते हैं. इससे पहले, सरकार ने टीका लगवा चुके लोगों को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से आरोग्य सेतु ऐप पर अपनी स्थिति स्वेच्छा से अपडेट करने की भी अनुमति दी थी.
कांटैक्ट ट्रेसिंग ऐप Aarogya Setu में वैक्सीनेटेड लोगों के लिए खास फीचर जोड़ा गया है. इसकी जानकारी कुछ दिनों पहले आरोग्य सेतु के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई थी.
जिसके मुताबिक वैक्सीनेटेड लोगों के ऐप पर डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड का फीचर जोड़ा गया है. जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है, उसके 14 दिन बाद उनके आरोग्य सेतु ऐप पर आरोग्य सेतु लोगो पर डबल ब्लू टिक और एक ब्लू शील्ड मिलेगा.
हालांकि इसके लिए CoWIN Portal से वैक्सीनेशन स्टेटस वेरिफाई करना होगा. जिन्हें वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज लगी है, उनके आरोग्य सेतु ऐप के होम स्क्रीन पर आरोग्य सेतु लोगो पर सिंगल टिक रहेगा. ब्लू शील्ड दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद ही मिलेगा.
सभी आरोग्य सेतु यूजर्स को वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट करने का विकल्प मिलेगा, अगर उन्होंने सेल्फ-एसेसमेंट को रिवाइज्ड नहीं किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।