उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 353 और लोगों की मौत हो गई तथा 26780 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 353 और मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14501 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 65 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा कानपुर में 49, मुजफ्फरनगर में 21, गाजियाबाद में 15, गौतम बुद्ध नगर में 13, मेरठ तथा झांसी में 12-12 और वाराणसी में कोविड-19 संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26780 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.वहीं, इसी दौरान 28902 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस अवधि में सबसे ज्यादा 3755 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 1557, मुरादाबाद में 1303 बदायूं में 1057 वाराणसी में 1054 प्रयागराज में 1043 और गौतम बुद्ध नगर में 1027 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस समय 259844 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
COVID-19 Update: प्रसाद ने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 310783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. इनमें से 112000 आरटी पीसीआर टेस्ट थे. प्रदेश में अब तक चार करोड़ 22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में अब तक 1425916 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1151571 रोगी पूरी तरह ठीक हो भी चुके हैं.
इस बीच, राज्य सरकार ने प्रदेश के 97000 गांवों में कोरोना टेस्टिंग की मुहिम शुरू कर दी है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के 97000 गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग और स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण का काम भी समुचित रफ्तार से चल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।