अमेरिका वैश्विक कोवैक्स गठबंधन के जरिए कम आय वाले 92 देशों और अफ्रीकी संघ को अगले साल कोविड रोधी टीका दान करने के लिए फाइजर (Pfizer Vaccine) के टीके की 50 करोड़ खुराकें खरीदेगा. मामले की जानकारी रखने वाले शख्स ने यह सूचना दी है.
व्यक्ति ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन समूह सात शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले एक भाषण में बृहस्पतिवार को इस बाबत घोषणा करेंगे. टीके की 20 करोड़ खुराकें इस साल दान दी जाएंगी जबकि शेष खुराकें 2022 के पहले छह महीनों के दौरान दान दी जाएंगी.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि बाइडन टीका साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि यह अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य और रणनीतिक हित में है.
अमेरिका को टीका साझा करने की वैश्विक योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए दबाव का सामना करना पड़ा है.
कुल मिलाकर व्हाइट हाउस ने जून के अंत तक दुनिया भर में आठ करोड़ खुराकें साझा करने की घोषणा की है जिनमें से अधिकतर कोवैक्स के जरिए दी जाएंगी.
इससे पहले के ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति के 2 जून के किए ऐलान के तहत कोवैक्स के अंतरगत वैक्सीन वितरण में से भारत को 8 करोड़ टीके मिलेंगे. अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है.
दरअसल 2 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया था कि अमेरिका तकरीबन 1.9 करोड़ टीके जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है वे युनाइटेड नेशन की ग्लोबल वैक्सीन मुहिम कोवैक्स के तहत एशिया और अफ्रीका के देशों को सप्लाई करेगा.