भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को झटका देते हुए अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक (US FDA) ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने से मना कर दिया है. वहीं, कंपनी के अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक (Ocugen Inc) को सलाह दी है कि वह भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने के लिए अतिरिक्त आंकड़ों के साथ जैविक लाइसेंस आवेदन (बायोलॉजिकल लाइसेंस एप्लीकेशन) मार्ग से अनुरोध करे.
ओक्यूजेन ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि वह एफडीए (FDA) की सलाह के अनुसार कोवैक्सीन के लिए बीएलए दाखिल करेगी.
बीएलए, एफडीए की ‘‘पूर्ण अनुमोदन’’ व्यवस्था है, जिसके तहत दवाओं और टीकों की मंजूरी दी जाती है. ऐसे में कोवैक्सीन (Covaxin) को अमेरिकी मंजूरी मिलने में थोड़ा और वक्त लग सकता है.
ओक्यूजेन ने कहा, ‘‘कंपनी अब कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) पाने की कोशिश नहीं करेगी. एफडीए ने मास्टर फाइल के बारे में ओक्यूजेन को प्रतिक्रिया दी है. यह सलाह दी गई है कि ओक्यूजेन को अपनी वैक्सीन के लिए ईयूए आवेदन के बजाय बीएलए अनुरोध दाखिल करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी और डेटा के लिए अनुरोध भी किया गया है.’’
ओक्यूजेन (Ocugen Inc) ने कहा कि इसके चलते अमेरिका में कोवैक्सीन की पेशकश में देरी हो सकती है.
बीएलए अनुरोध के लिए जरूरी अतिरिक्त जानकारी को समझने के लिए ओक्यूजेन एफडीए के साथ चर्चा कर रही है.
कंपनी का अनुमान है कि आवेदन की स्वीकृति के लिए एक अतिरिक्त नैदानिक परीक्षण के आंकड़ों की जरूरत होगी.
ओक्यूजेन (Ocugen Inc) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने कहा, ‘‘हालांकि, हम अपने ईयूए आवेदन को अंतिम रूप देने के बेहद करीब थे, लेकिन एफडीए ने हमें बीएलए के जरिए अनुरोध करने की सलाह दी है. इससे ज्यादा वक्त लगेगा, लेकिन हम कोवैक्सीन (Covaxin) को अमेरिका में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।