UP Lockdown: उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दी. राज्य में लागू वीकेंड कर्फ्यू पहले मंगलवार सुबह 7 बजे खत्म हो रहा था जिसे बढ़ाकर अब गुरुवार की सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 30,000 से ज्यााद कोरोना मरीज पाए गए हैं और इस शृंखला को तोड़ने के लिए वीकेंड लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है.
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 30,857 नए मरीज पाए गए हैं और 288 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 13162 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इस दौरान 36,650 लोग ठीक भी हुए हैं. यानी ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक दिन में सामने आए मामलों से ज्यादा है.
राज्य में फिलहाल 2,95,752 लोगों का इलाज चल रहा है और रिकवरी रेट 76 फीसदी के पार है. उत्तर प्रदेश में अब तक 13,13,361 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 10,04,447 लोग ठीक हो चुके हैं.
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ‘भाषा’ को बताया कि सरकार ने पिछले शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब यह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा.
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था इसी हफ्ते के लिए की गई है.
सहगल ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है.
राज्य में अब तक 1,27,05,514 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 1.03 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 23.71 लाख से ज्यादा को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में 1 मई से 7 जिलों में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है. ये ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मामले 9 हजार से ज्यादा हैं. इनमें वाराणसी, कानपुर, मेरठ, लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर शामिल हैं.