उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 288 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 29,192 नए मरीज चिन्हित किये गये हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 288 संक्रमितों की मौत हो गयी और अब तक कुल 13,447 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है.
उत्तर प्रदेश में 29,162 नए संक्रमितों के पाये जाने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,42,413 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों के सापेक्ष 38,687 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. अभी तक राज्य में 10,43,134 कोरोना के मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना संक्रमित 2,85,832 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब उपचराधीन कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है और तीन लाख से कम हो गई है.
प्रसाद के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना के 2.29 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 4.15 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,058 नए मरीज मिले और 26 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी अवधि में गौतमबुद्धनगर में 1,446, मुरादाबाद में 1,404, कानपुर नगर में 1,311, सहारनपुर में 1,222, गोरखपुर में 1,097 और वाराणसी में 1,022 नए संक्रमित मिले हैं. प्रयागराज में 25, झांसी में 21, गोरखपुर में 19, कानपुर नगर और चंदौली में 17-17, गौतमबुद्ध नगर में 13, वाराणसी में 11 तथा मेरठ में 10 और संक्रमितों की मौत हो गई है.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पांच मई से नौ मई के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम राज्य में घर घर जाकर लोगों को हाल चाल पूछेगी और जो लोग ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में लक्षणयुक्त पाये जाएंगे और उनकी जांच नहीं हुई है, उनको जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा और साथ ही दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने और दो गज की दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की सलाह दी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।