COVID-19: युनाइटेड किंग्डम के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि देश में मंगलवार को कोविड-19 की वजह से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. भारत की बात करें, तो यहां लगातार नए मामलों में कमी आई है लेकिन मृत्यु दर बढ़ी है. आज सुबह 8 बजे के अपडेट के मुताबिक, 3207 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, यूके में 3165 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यूके में अब तक 3.94 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. जबकि, 2.57 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. दोनों डोज लगने के दो हफ्ते बाद वैक्सीनेशन पूरा माना जाता है.
The #COVID19 Dashboard has been updated: https://t.co/XhspoyTG79
On Tues 01 June, 3,165 new cases and 0 deaths within 28 days of a positive test were reported across the UK.
39,477,158 people have now received the first dose of a #vaccine. 25,734,719 have received a 2nd dose. pic.twitter.com/Em8RwgQeUv
— Public Health England (@PHE_uk) June 1, 2021
भारत में भी नए मामले 54 दिनों के निचले स्तर पर आ गए हैं, लेकिन यूके जैसे शून्य मृत्यु से अभी देश दूर है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में 623 नए मरीज मिले हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. यहां रिकवरी रेट बढ़कर 97.58 फीसदी हो गई है लेकिन मृत्यु दर 1.70 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के पीक में राजधानी में एक दिन में 25,000 नए मामले तक मिल रहे थे.
वहीं, मुंबई में एक दिन में 830 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है. यहां, अप्रैल में एक दिन में 65,000 से ज्यादा संक्रमित भी पाए गए थे.
चंडीगढ़ में भी नए मामलों की संख्या 108 रही है.
गुजरात में अहमदाबाद भी कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सुर्खियों में था. यहां अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लाइनों की भयावह तस्वीरें भी देखने को मिली थी. अब अहमदाबाद में 262 मरीज मिले हैं और सूरत में 252 मरीज. अहमदाबाद में 5 लोगों की मौत हुई है और सूरत में 3 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान 609 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां, 9 लोगों की मौत हुई है. गोवा में भी 903 नए मरीज मिले हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,777 रही है. हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में भी नए मरीजों की संख्या 1000 से कम है.
वहीं, राजस्थान में एक दिन में 1003 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।