कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है. यानी अगर किसी की जरा भी मदद मिल जाए तो काफी होती है. कोरोना महामारी को देखते हुए टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर ट्रूकॉलर (Truecaller) ने भी कुछ ऐसी मदद की कोशिश की है.
ट्रूकॉलर (Truecaller) ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर कोविड हॉस्पिटल डायरेक्टरी (Covid Hospital Directory) लॉन्च की है. इस डायरेक्टरी के माध्यम से भारतीय यूजर्स को कोविड अस्पताल के टेलीफोन नंबर और पते की जानकारी मिलेगी.
कंपनी के मुताबिक, कोविड डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के कोविड अस्पतालों के फोन नंबर और पते अंकित हैं. इन्हें सरकार के डेटाबेस से लिया गया है.
अच्छी बात है कि इसके लिए यूजर्स को अलग से मोबाइल ऐप को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा. यूजर्स Truecaller ऐप के मेन्यू में जाकर डायरेक्टरी से जानकारी ले सकते हैं.
महामारी के कारण देश भर में अफरातफरी फैली हुई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, दवाइयां हासिल करने में भी काफी परेशानी हो रही है.
इसको देखते हुए ट्रूकॉलर ने कोविड अस्पतालों की एक फोन डायरेक्टरी शुरू की है. ट्रूकॉलर यूजर्स को इस फोन डायरेक्टरी से अपने इलाकों में कोविड अस्पतालों और देखभाल की सुविधा ढूंढने में मदद मिल सकेगी.
डायरेक्टरी को ऐप में बनाया गया है. इससे यूजर्स इसे मेन्यू या डायलर के जरिये आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.
ट्रूकॉलर ने कहा कि कोविड अस्पतालों की इस फोन डायरेक्टरी में देश भर के कई राज्यों के अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते शामिल हैं.
हालांकि ऐप में नहीं बताया जाएगा कि अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं या नहीं.
आजकल हर किसी के मोबाइल नंबर में बहुत सारे अनजाने नंबर से कॉल आते रहते हैं. इन अनजान नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वर्तमान में ट्रूकॉलर सबसे लोकप्रिय ऐप है.
ट्रूकॉलर का उपयोग करके आप लगभग सभी अज्ञात कॉल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कभी-कभी हम जरूरी कॉल रिसीव नहीं कर पाते हैं. क्योंकि वो नंबर हमारे फ़ोन में सेव नहीं होता है. इस वजह से हम बहुत बार महत्वपूर्ण कॉल को भी रिसीव नहीं कर पाते है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।