देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के साथ ही सरकार ने रविवार से देशभर में 4 दिन का “टीका उत्सव” भी शुरू कर दिया है. ये कार्यक्रम 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने रविवार को संदेश जारी कर देशवासियों से चार चीजों पर जोर देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि हमें इस दौरान पर्सनल हाइजीन के साथ ही सोशल हाइजीन पर भी जोर देना है. इस संदेश में उन्होंने लोगों से कहा है कि जो लोग खुद टीका नहीं लगवा सकते हैं उनकी मदद करें.
टीका उत्सव पर देशवासियों से आग्रह। pic.twitter.com/GvGV3OCnP7
— PMO India (@PMOIndia) April 11, 2021
इसके अलावा, जिन लोगों के पास साधन नहीं हैं और जानकारी नहीं है, कोरोना के इलाज में उनकी मदद करें. पीएम मोदी ने कहा है लोगों को मास्क पहनने का खास ध्यान रखना है. मोदी ने चौथी बात ये कही है कि किसी को भी कोरोना होने पर एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने में नेतृत्व समाज के लोग खुद करें. जहां भी कोरोना का एक भी केस आया है, वहां परिवार, समाज के लोग माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं.
आम लोगों के नाम लिखी इस चट्ठी में उन्होंने टेस्टिंग पर भी जोर दिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि जो भी लोग टीका लगवाने के योग्य हैं, उन्हें टीका लगे इसका पूरा प्रयास समाज और प्रशासन दोनों को करना है. उन्होंने लिखा है, “एक भी वैक्सीन का नुकसान न हो, हमें ये सुनिश्चित करना है. हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है.”
पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए केस और 839 मौतें
दूसरी ओर, कोविड-19 की दूसरी लहर फैलने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. शनिवार, 10 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 मामले सामने आए हैं जो कि एक रिकॉर्ड संख्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में 839 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई है. नए संक्रमण के मामलों के साथ ही देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,33,58,805 पर पहुंच गई है. साथ ही इससे मरने वालों की तादाद भी 1,69,275 हो गई है. मौजूदा वक्त में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 11,08,087 है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।