Tamil Nadu: तमिलनाडु की सरकार ने शनिवार को कोविड-19 की वजह से राज्य में लागू लॉकडाउन की मियाद एक सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य (Tamil Nadu) में पूर्व में घोषित लॉकडाउन 24 मई को समाप्त हो रहा था.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सरकार के इस फैसले की घोषणा अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञों और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों वाली विधायिका समिति की बैठक के बाद की.
स्टालिन ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन को 24 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बिना किसी ढील के बढ़ाया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि पाबंदियां सोमवार से प्रभावी होंगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों के हित के लिए दुकानें शनिवार को रात 9 बजे तक और रविवार को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी जबकि बाकी दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
बयान के मुताबिक अंतर जिला बस सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेंगी.
सरकार के मुताबिक, दवा की दुकाने विस्तारित लॉकडाउन में खुली रहेंगी और दूध, पानी और अखबारों का वितरण जारी रहेगा.
स्टालिन ने कहा कि राज्य का बागवानी विभाग सुनिश्चित करेगा कि फल और सब्जियों की आपूर्ति सचल बिक्री केंद्रों के माध्यम से लोगों तक हो.
दिल्ली में तीसरे चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों का टीकाकरण बंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से ये फैसला लिया गया है.
केजरीवाल ने कहा है, “केंद्र को 24 घंटे के भीतर विदेशों से कोविड-19 टीके खरीदने चाहिए और राज्यों को इन्हें वितरित करना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि केंद्र को सभी कंपनियों को टीके बनाने का आदेश देना चाहिए क्योंकि भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का फॉर्मूला साझा करने पर राजी हो गया है.
इसके अलावा, उन्होंने विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति देने की भी मांग की है.
केजरीवाल का कहना है कि कुछ देशों ने जरूरत से अधिक टीकों का भंडार कर रखा है, केंद्र को उनसे भारत को टीके देने का अनुरोध करना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।