सूक्ष्म, छोटे तथा मझोले उद्योगों (MSME) को वित्तीय मदद देने के लिए सिडबी (SIDBI) ने घटी ब्याज दरों वाले दो उत्पाद तैयार किए हैं, ताकि इन उद्योगों को कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीमीटर जैसे अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति बढ़ने में में सक्षम बनाया जा सके.
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने एक बयान में कहा कि इन योजनाओं के तहत की गयी वित्तीय सहायता से महामारी के दौरान एमएसएमई (MSME) द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सिडबी ने तेजी से ऋण देने के लिए दो उत्पादों की घोषणा की है, जिनमें पहला श्वास (कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) के खिलाफ युद्ध में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को सिडबी की सहायता) है. दूसरा उत्पाद आरोग (एमएसएमई (MSME) को भरपाई और सामान्य वृद्धि के लिए सिडबी की सहायता) है.
ये योजनाएं सरकार के मार्गदर्शन में तैयार की गई है, और इनका मकसद ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder), ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति से संबंधित उत्पादन और सेवाओं के लिए वित्त पोषणा मुहैया कराना है.
इन योजनाओं में सभी दस्तावेजों या सूचनाओं के मिलने के 48 घंटों के भीतर 4.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर पर दो करोड़ रुपये की राशि एमएसएमई इकाई को दी जा सकती है.
Published - April 30, 2021, 08:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।