अहमदाबाद नगर निगम (AMC) और न्यूबर्ग सुप्राटेक लेब के सहयोग से देश में पहेली बार आज से शहर के GMDC ग्राउंड पर ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट शरू होगा. इस सेन्टर की खासियत होगी कि यहां ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट के आने वाले व्यक्ति को अपने वाहन से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं होगी. इस ड्राइव थ्रू में कार में बैठे व्यक्ति का परीक्षण किया जा सकेगा. और 24 से 36 घंटे में व्हाट्सएप या मेल पर रिपोर्ट मिल जायेगी. यहां परीक्षण के लिए कोई एडवान्स अपॉइंटमेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी. क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन किया जा सकेगा और जीएमडीसी ग्राउंड में संग्रह केंद्र पर टोकन दिया जा सकेगा.
इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह राज्य मंत्री अमित शाह से डीआरडीओ के सहयोग से अहमदाबाद के जीएमडीसी कन्वेंशन सेंटर में 900 बेड का ऑक्सीजन अस्पताल स्थापित करने का अनुरोध किया है. हमें जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.”
सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।