कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी राहत की खबर है. कोरोना के इलाज में तेजी से खपत हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कीमतों में बड़ी कटौती की गई है. केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उनके हस्तक्षेप के बाद इंजेक्शन बनाने वाली फार्मा कंपनियों ने कीमतों में कटौती का फैसला किया है. अब सिर्फ 899 रुपये में भी ये इंजेक्शन खरीद पाएंगे.
इस सूची के मुताबिक कैडिला हेल्थकेयर ने इंजेक्शन के भाव 2,800 रुपये से घटाकर 899 रुपये कर दिया है तो वहीं सिंजीन इंटरनेशन की कंपनी बायोकॉन बॉयोलॉजिक्स ने रेमविन नाम से बिक रही इस दवा का भाव 3,950 रुपये से घटाकर 2,450 रुपये कर दिया है.
डॉक्टर रेड्डीज ने कीमतें 5,400 रुपये से घटाकर 2,700 रुपये की हैं तो वहीं सिप्ला ने 4,000 रुपये से एमआरपी कम कर इसे 3,000 रुपये पर किया है.कुल 7 कंपनियों ने कीमतों में कटौती की है. पूरी लिस्ट यहां देखें:
आज ही महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने केंद्र पर रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की सप्लाई रोकने का आरोप लगाया है. उनको जवाब देते हुए भाजपा ने कहा है कि वे झूठा आरोप लगा रहे हैं और महाराष्ट्र को अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा इंजेक्शन दिए गए हैं
वहीं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रेमडेसिविर की आपूर्ति में कमी आई है और इस कमी को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को अवगत कराया है.
रेमडेसिविर (Remdesivir Injection) की कीमतों में कटौती की खबर जरूर है लेकिन इसके सप्लाई की कितनी चिंता है राज्य बता रहे हैं. डॉ रेड्डीज लैब ने रेमडेसिविर प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल की शुरुआत की है. तो वहीं सिप्ला ने भी अपनी वेबसाइट पर रेमडेसिविर के डिस्ट्रीब्यूटर्स की सूचि दी है. ये सूचि आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.