कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देश में कई जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. पीएम कोविड को लेकर अपनी बैठकों में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुके हैं. ऐसे में रेलवे ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने अगले कुछ दिनों के दौरान देशभर में खास ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है.
पूरे देश में होगी ऑक्सीजन की सप्लाई
इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए लिक्विड ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूरे देश में ढुलाई की जाएगी. कोविड के मामलों में आ रही तेजी के चलते देश में ऑक्सीजन की मांग में भारी इजाफा हुआ है.
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में कालंबोली और बोइसर रेलवे स्टेशनों से खाली टैंकर चलेंगे और ये विजाग, जमेशदपुर, राउरकेला और बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लोड करेंगे.
रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर कहा है, “रोल-ऑन-रोल-ऑफ ऑक्सीजन ट्रक इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर चढ़ाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार कोविड-19 मरीजों की हर मुमकिन मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
Roll on Roll off Oxygen trucks getting loaded for Oxygen Express. Under PM @NarendraModi ji’s leadership, Govt of India is committed to doing everything possible to help COVID-19 patients. pic.twitter.com/dFgHeKLRxr
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 18, 2021
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र कर चुके थे मांग
अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य सरकारें पहले भी रेलवे मंत्रालय से संपर्क कर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों को रेलवे के नेटवर्क के जरिए मुहैया कराने की संभावना तलाशने की मांग कर चुकी हैं.
दो राज्यों की तरफ से इस तरह की रिक्वेस्ट आने के बाद रेलवे ने तत्काल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन की तकनीकी व्यावहारिकता को खंगाला. इन्हें रोड टैंकरों को फ्लैट वैगन पर चढ़ाकर रोल-ऑन-रोल-ऑफ सर्विस के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा.
ग्रीन कॉरिडोर बना रही रेलवे
एक अधिकारी ने कहा, “चूंकि पहले खाली टैंकर 19 अप्रैल को चलेंगे, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस कामकाज शुरू कर देगी. हम इस तरह से ऑक्सीजन को देश के किसी भी हिस्से में भेज पाएंगे. इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन्स की तेज आवाजाही के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।