प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बढ़ते कोरोना मामलों और देश में इसकी रोकथाम की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में कल होने वाली रैली के लिए नहीं जाए सकेंगे. मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि वे कोविड-19 परिस्थिति (COVID-19 Situation) की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिस वजह से बंगाल जाने का फैसला रद्द किया है.
प्रधानमंत्री कल कई बैठकें करने वाले हैं. सुबह 9 बजे कोरोनी की स्थिति पर एतक आंतरिक बैठक होगी तो वहीं सुबह 10 बजे वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जहां कोरोना के मामलों का बोझ ज्यादा है. वहीं दोपहर साढ़े 12 बजे वे ऑक्सीजन गैस के उत्पादकों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बैठक करेंगे.
Tomorrow, will be chairing high-level meetings to review the prevailing COVID-19 situation. Due to that, I would not be going to West Bengal.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता और इसकी आपूर्ति को लेकर बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और इस दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाए जाने के रास्तों और विकल्पों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन बढ़ाने, उसके वितरण की गति तेज करने और स्वास्थ्य सुविधाओं तक उसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया.
गौरतलब है कि आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए छठे चरण के चुनाव चल रहे हैं. ये चुनाव उस दौर में हो रहे हैं जब राज्य में एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. बंगाल में एक दिन में 9,819 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आज जारी छठे चरण के चुनाव में 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है जिसमें BJP के मुकुल रॉय, TMC के ज्योतिप्रियो मलिक और चंद्रिमा भट्टाचार्या और CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्या शामिल हैं.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की स्थिति पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र को राष्ट्रीय नीति सौंपने के लिए कहा है.
उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने कहा कि वह कोविड-19 वैश्विक महामारी (COVID-19 Pandemic) के बीच लॉकडाउन घोषित करने की उच्च न्यायालयों की न्यायिक शक्ति को भी जांचेगा. कोर्ट ने कोविड-19 प्रबंधन पर स्वतं: संज्ञान के मामले में उसकी मदद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को न्याय मित्र नियुक्त किया.
कोर्ट ने कहा है कि कोविड-19 संबंधित मुद्दों पर छह अलग-अलग उच्च न्यायालयों का सुनवाई करना किसी तरह का भ्रम पैदा कर सकता है.
उच्चतम न्यायालय देश में कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े, स्वत: संज्ञान वाले मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
भारत में पहली बार एक दिन में 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।