Oxygen Supply: कोविड-19 महामारी ने लोगों को इम्यूनिटी से लेकर ऑक्सीजन तक की कीमत से रूबरू करा दिया है. अपने परिजनों की अनमोल जिंदगी बचाने के लिए लोग मूंह-मांगी कीमत अदा करने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस कीमत पर सप्लायर की भारी किल्लत है. डिमांड और सप्लाई के इसी गैप की वजह से जमाखोरी और कालाबाजारी के मामले भी सामने आए हैं और इकोनॉमिक्स के मूल सिद्धांत के अनुसार कीमतें आसमान पर हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लोमीटर, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कितनी रकम चुकानी होती है?
जब मरीज के खून में ऑक्सीजन का स्तर घट जाता है तो उसे बनाए रखने के लिए मरीज को अगल से ऑक्सीजन देना पड़ता है और ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है. अब जब सप्लायर्स के बाद सिलेंडर मिलना मुश्किल हो रहा है तो लोगों ने ऑनलाइन रुख किया लेकिन यहां उन्हें 10-15 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है.
इंडियामार्ट पर लिस्टेड डीलर्स स्वास्तिक सिनर्जी ने 46.7 लीटर के मेडिकल इस्तेमाल के सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की कीमत 7,500 रुपये बताई है. तो वहीं अहमदाबाद के मंत्रम एंटरप्राइजेस ने 10 लीटर के मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत 3,500 रुपये बताई है. कानपुर के पनकी ऑक्सीजन ने भी इंडियामार्ट पर 10 लीटर के मेडिकल सिलेंडर की कीमत 4,000 रुपये दिखाई है. दिल्ली क्रायोजेनिक प्रोडक्ट्स ने भी 10 लीटर के सिलेंडर का दाम 6,000 रुपये दिखाया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर में रिफिलंग की सुविधा होती है. इसे दोबारा इसेतमाल किया जा सकता है. लेकिन सिलेंडर के साथ ही रेगुलेटर और फ्लोमीटर भी जरूरी है.
सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के लिए फ्लोमीटर के लिए जहां ऑनलाइन कीमतें 1000 रुपये तक दिखाई जा रही हैं वहीं जमीनी हकीकत कुछ और है. दिल्ली के एक डीलर ने बताया कि बाजार में डिमांड ज्यादा है और माल बचा नहीं है इसलिए कई लोग सिलेंडर के इस किट – रेगुलेटर और फ्लोमीटर – के लिए 4 से 5 हजार रुपये वसूल रहे हैं.
ये उन मरीजों के लिए सुझाए जाते हैं जिनमें कोरोना के मध्यम लक्षण हैं और ऑक्सजीन स्तर 90-94 फीसदी के बीच है. वहीं कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर 85 के स्तर पर है और कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की मदद के बावजूद वे 90 के स्तर को नहीं छू पा रहे हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर ज्यादा बेहतर ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लो पर स्विच करना चाहिए.
एक मध्यम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए 50-70 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।