Oxygen Cylinder: कोरोना संक्रमण की जंग में देश का तंत्र पूरी तरह से कोविड मरीजों को राहत देने में जुटा है. जहां रेलवे की ट्रेनें कोविड कोच बन गई हैं, वहीं यात्रियों के अलावा ऑक्सीजन के लिए 24 घंटे से भी ज्यादा ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती दिखाई दे रही हैं. इस्पात मंत्रालय ऑक्सीजन उत्पादन में लगा है, कपड़ा मंत्रालय मास्क और पीपीई किट उपलब्ध कराने में लगा है. इन सब के बीच अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई भी पीछे नहीं है.
देश में राजमार्ग बनाकर उसकी देखरेख करने वाले एनएचएआई को पीएम केयर फंड से बनने वाले 581 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है. एनएचएआई अब राजस्थान के 8 जिलों के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करेगा. इसके लिए डीआरडीओ व एनएचएआई के सहयोग से 1000 एलपीएम के 12 ऑक्सीजन प्लांट का काम आज गुरुवार से शुरू हो जाएगा. इनकी फंडिंग पीएम केयर फंड से की जाएगी.
वहीं राजस्थान के 8 जिलों में 12 ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू होने के बाद ऑक्सीजन से जूझते कोरोना रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद है. इसके लिए प्रदेशभर के 12 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. प्रदेश के जयपुर में 4, अजमेर में 2, बाड़मेर, पाली, नागौर, राजसमंद, कोटा, सीकर में 1-1 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इसके अलावा 250 एलपीएम क्षमता के भी 4 ऑक्सीजन प्लांट है.
एनएचएआई के सहयोग से लगने वाले इन प्लांट की क्षमता 1000 एलपीएम यानि 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है. प्रदेश में 12 अस्पतालों में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट से रोज 2400 कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन मिल सकेगी. राजस्थान में 250 एलपीएम क्षमता के 4 प्लांट भी लग रहे हैं.
ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे राज्यों के लिए राहत भरी खबर है कि अगले 7 से 8 दिन में देश में 581 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इसमें 400 डीआरडीओ व 181 एचएलएल इन्फा टेक सर्विस (HITES) के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हाइवे बनाने वाली एजेंसी एनएचएआई को दिया गया है. देश में डीआरडीओ 400 ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है, जिसमें 1,000 एलपीएम क्षमता के 250 और 500 की क्षमता के 150 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इनमें आंध्र प्रदेश में 21, नागालैंड 2, हरियाणा 11, उत्तर प्रदेश 21, केरल 1, दमन एंड दीव 3, हिमाचल प्रदेश 6, राजस्थान 16, ओडिशा 6, पश्चिम बंगाल 70, गुजरात समेत अन्य राज्यों में लगेंगे.
एनएचएआई के प्रबंधक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि डीआरडीओ व एचआईटीईएस की ओर से देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए एनएचएआई को नोडल एजेंसी बनाया गया है. देशभर में एक साथ काम शुरू हो रहा है. बुधवार को अधिकांश जगह साइट देखी जा चुकी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।