अब लोग विदेश से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ऑनलाइन या कुरियर से मंगा सकेंगे. कोरोना संकट में भरी मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह छूट देने का ऐलान किया है. हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrators) बहुत ही मददगार विकल्प है. बता दें कि यह छूट केवल जीवन रक्षक दवाओं (Life Saving Drugs) के लिए ही थी. अस्पतालों में कम पड़ती ऑक्सीजन के बीच मरीजों के लिए परिजन अपने स्तर से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करते दिख रहे हैं. इतने के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
कस्टम ड्यूटी और आईजीएसटी में राहत
वाणिज्यिक नियमों के मुताबिक, विदेश से 1000 रुपये से ज्यादा कीमत के गिफ्ट्स भेजने पर कस्टम ड्यूटी और इंटीग्रेटेड जीएसटी (integrated GST) लगती है. अब सरकार ने जुलाई तक के लिए ऑक्सीजन रिलेटेड इक्विपमेंट्स पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को सस्पेंड कर दिया है. यानी जुलाई तक इन सामानों पर केवल आईजीएसटी पेड करना होगा, कस्टम ड्यूटी नहीं देनी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सामानों पर आईजीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दी गई है.
अब अमेरिका, ब्रिटेन, जापान समेत अन्य देशों में रहने वाले आपके विदेशी रिश्तेदार, दोस्त वगैरह आपको ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वगैरह भेज सकते हैं.
हवा से ऑक्सीजन जेनरेट करती है मशीन
यह एक ऐसी मशीन है, जिसमें ऑक्सीजन भरवाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि यह मशीन खुद ही ऑक्सीजन जेनरेट करती है. यह सामान्य हवा से नाइट्रोजन को अलग कर ऑक्सीजन की अधिकता वाला गैस तैयार करती है. मशीन में लगे पाइप से यह सांस की तकलीफ वाले मरीजों तक पहुंचता है और उसे आराम हो जाता है. यह दिखने में एक पोर्टेबल ट्रॉली की तरह हो सकता है या एक कंप्यूटर के आकार का या फिर छोटे से वाटर प्यूरीफायर की तरह दिख सकता है. कंपनियां इसे अलग-अलग मॉडल में तैयार करती हैं.