अमेरिका में अब तक भारत बायोटेक की बनाई कोविड-19 रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है लेकिन यहां कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की पार्टनर कंपनी ओक्यूजेन ने तैयारी शुरू कर दी है. ऑक्यूजेन इंक ने अमेरिका और कैनडा में कोवैक्सीन के उत्पादन के लिए जुबुलेंट हॉलिस्टरस्टियर (Jubilant HolisterStier) को उत्पादन के लिए पार्टनर चुना है.
ऑक्यूजेन (Ocugen Inc) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लाई चेन) जे पी गेब्रियल ने एक बयान में कहा है, “हम कोवैक्सीन को अमेरिका और कैनडा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि उभरते वेरिएंट्स के खिलाफ लड़ाई में ये वैक्सीन अहम हथियार साबित होगी.”
स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने अमेरिका की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ऑक्यूजेन इंक के साथ करार किया है ताकि कोवैक्सीन की बिक्री और सप्लाई उत्तरी अमेरिकी देशों में की जा सके.
अमेरिकी दवा रेगुलेटर (US FDA) ने ऑक्यूजेन को सलाह दी है कि वे बायोलॉजिक्स लॉइसेंस के लिए आवेदन देकर कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी प्राप्त करें.
कंपनी ने कहा है कि रेगुलेटरी मंजूरी के लिए आवेदन के साथ ही अमेरिका में ही स्थित मैन्युफैक्चरिंग क्षमता होना बेहद जरूरी है.
जे पी गेब्रियल के मुताबिक, “भारत बायोटेक के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की बिक्री और जुबिलेंट के उत्पादन से जुड़े ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि अमेरिका में कौवैक्सीन के ट्रांजिशन के लिए तैयार हैं.”
जुबिलेंट फार्मा के सीईओ प्रमोद यादव का कहना है कि उत्तरी अमेरिका में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ वे महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में तत्परता से काम कर रहे हैं.