Mumbai: कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्याजा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से उम्मीद की खबर है. सोमवार को मुंबई में किए गए 41 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट में से सिर्फ 3,792 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य एक्सपर्ट ने जानकारी दी है. महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स की सदस्य डॉ शशांक जोशी ने जानकारी दी है कि यहां बेहतर मैनेजमेंट की वजह से स्थिति सुधर रही है.
Mumbai drops to 3792 cases on 41 k tests clearly we r turning around with ATM strategy of Assess Triage and Transfer and Management congratulations team MCGM
— Dr. Shashank Joshi (@AskDrShashank) April 26, 2021
कई और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इस उम्मीदों वाली खबर का स्वागत किया और कहा कि लोगों की मदद से ये संभव हो पाया है. लोगों ने कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन किया है.
The decline in #Mumbai numbers provides some relief Kudos to huge local efforts-and the NATURAL behaviour of the #coronavirus Delhi, UP, Karnataka, Bengal surging. They will follow Mumbai by a few weeks Overall numbers will keep going up. No time to gloat, or be smug#COVID19
— Dr Ambrish Mithal (@DrAmbrishMithal) April 26, 2021
कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले ने भी मुंबई में घटते मामलों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है कि ये ट्रेंड आगे भी बरकरार रहेगा.
📉📉#MUMBAI COVID CASES (APRIL)
4th: 11163 7th: 10428 9th: 9200 11th: 9000 13th: 7898 15th: 8217 16th: 8839 18th: 8400 19th: 7381 20th: 7214 21st: 7684 22nd: 7410 23rd: 7221 24th: 5888 25th: 5542
HOPE THE TREND CONTINUES!
Good Work Mumbaikars and @mybmc 🙏🏽
— Supriya Sule (@supriya_sule) April 26, 2021
रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 75,750 एक्टिव मामले थे और अब तक यहां 12,783 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 अप्रैल को यहां 11,163 नए मामले सामने आए थे तो वहीं रविवार को यहां 5,542 नए मामले सामने आए.
डॉ शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर की पीक पार हो गई है और अब कम मामले सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देशभर में लहर के असर को कम करने के लिए लोगों को कोरोना के प्रोटकॉल का पालन करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।