देश में कोविड-19 की दूसरी लहर तेज रफ्तार से बढ़ रही है. केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,835 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,21,167 लाख हो गए और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 80,019 पर पहुंच गई है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है.
केरल में संक्रमण के कारण एक दिन में 27 और मौतें होने के साथ इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,904 हो गई है.
शनिवार को केरल में कुल 3,654 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,35,921 तक पहुंच गई.
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामूहिक जांच के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को 1,35,159 नमूने इकट्ठे किए गए हैं.
राज्य के एर्णाकुलम जिले में सबसे अधिक 2,187 मामले सामने आए हैं, उसके बाद कोझिकोड में 1,504, मलप्पुरम में 1,430, कोट्टायम में 1,154, त्रिशूर में 1,149 और कन्नूर में 1,132 मामले आए हैं. एर्णाकुलम और कोझिकोड जिले में 11,000 से अधिक लोग वायरस का इलाज कर रहे हैं. संक्रमित हुए नए लोगों में 58 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं.
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वर्तमान में कम से कम 2,18,542 लोग निगरानी में हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड से 79 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को कोविड-19 के 6,956 नए मामले आए हैं. इससे शनिवार को जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,999 तक पहुंच गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी ने बताया कि जिले में एक दिन में 79 मौतें हुई हैं, जो महामारी के बाद से जिले में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं. इन मौतों के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,188 हो गई है.
उन्होंने बताया कि दिन में 5,004 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे जिले में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,43,603 हो गई है. जिले में अब भी 66,208 मरीजों का इलाज चल रहा है.