कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पूरी तरह लॉकडाउन (Lockdown) लगेगा. नागपुर सिटी पुलीस कमिशनरेट एरिया में 15 मार्च यानि सोमवार से 21 मार्च तक हफ्तेभर का लॉकडाउन लगेगा.
नागपुर से मंत्री नितिन राउत ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक जरूरी सेवाएं मिलती रहेगीं. जरूरी सेवाओं में फल-सब्जियों की दुकानें, दूध की दुकानें, राशन की दुकान खुली रहेगी लेकिन रेस्टोरेंट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा जारी रहेगी.
नागपुर में तेजी से कोविड-19 के संक्रमण में बढ़त आई है जिसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह लॉकडाउन (Lockdown) में रहने का फैसला लिया गया है. नितिन मराउत ने कहा है कि सिर्फ सरकारी दफ्तरों और इंडस्ट्रियों में 25 फीसदी लोग आएंगे. इसके अलावा अन्य सभी गैर-जरूरी दुकानें और संस्थाएं इस दौरान बंद रहेंगी. पुलिस इन इलाको में कर्फ्यू का पालन हो ये सुनिश्चित करेगी.
नागरपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन मौजूदा तेजी से जारी रहेगा लेकिन जिसे वैक्सीन लगाई जानी है उसके साथ सिर्फ एक ही व्यक्ति रह सकता है. नागपुर में 10 मार्च को 1,710 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चिंताजनक हैं. पुणे, नागपुर, ठाणे, मुंबई और अमरावती से ही राज्य के 59.4 फीसदी कोरोना मामले हैं. राज्य में कुल 1,00,240 एक्टिव मामले हैं और कुल मामलों की संख्या 21 लाख के करीब है.
महाराष्ट्र में कुल 23,17,696 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं जिसमें से 19,81,629 को पहली खुराक मिली है जबकि 3,36,067 को दूसरा डोज दिया गया है. राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा टीकाकरण महाराष्ट्र में ही हुआ है.
इससे पहले नागपुर में फरवरी में भी हफ्ते के अंत पर लॉकडाउन लगा था.